Market Cap: टॉप-10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप 1.87 लाख करोड़ रुपये घटा, इन्हें सबसे ज्यादा नुकसान 

<p style="text-align: justify;"><strong>Market Capitalization of Top 10 Firm:</strong> पिछले सप्ताह के दौरान सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 9 को नुकसान उठाना पड़ा है. इन कंपनियों का मार्केट कैप (Market Capitalization) 1 लाख 87 हजार 808 करोड़ रुपये घट गया है. एचडीएफस बैंक (HDFC Bank) और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का मार्केट कैप सबसे ज्यादा गिरा है. पिछले सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 1,538.64 अंक या 2.52 फीसदी की गिरावट आई है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">सेंसेक्स में ये गिरावट महंगाई दर को कंट्रोल करने के लिए अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दरें बढ़ाने की आशंका के कारण हुआ है. इसके अलावा, विदेशी निवेश के कम होने का भी असर पड़ा है. शुक्रवार को सेंसेक्स 141.87 अंक या 0.24 फीसदी गिरकर 59,463.93 पर बंद हुआ था.&nbsp;</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>सिर्फ इस कंपनी का मार्केट कैप बढ़ा&nbsp;</strong></h3> <p style="text-align: justify;">टॉप 10 में से 9 कंपनियों को घाटा का समाना करना पड़ा है, जिसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (TCS), इंफोसिस (Infosys), ICICI बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) जैसी कंपनियां शामिल हैं. हालां​कि इसमें एक कंपनी का मार्केट कैप (Market Cap) बढ़ा है, जो ITC है. आईटीसी का मार्केट कैप 2,143.73 करोड़ रुपये बढ़कर 4,77,910.85 करोड़ रुपये हो चुका है.&nbsp;</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>किस कंपनी को कितना घाटा&nbsp;</strong></h3> <p style="text-align: justify;">HDFC बैंक का मार्केट कैप 37,848.16 करोड़ रुपये गिरकर 8.86 लाख करोड़ रुपये हो चुका है. इसके बाद, सबसे ज्यादा रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में गिरावट दर्ज की गई है, जो 36,567.46 करोड़ रुपये गिरकर 16.14 लाख करोड़ रुपये पर है. इसी तरह, टीसीएस को 36,444.15 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और इसका मार्केट कैप 12.44 लाख करोड़ रुपये पर है.&nbsp;</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>इन कंपनियों का भी गिरा मार्केट कैप&nbsp;</strong></h3> <p style="text-align: justify;">HDFC को पिछले सप्ताह के दौरान 20,871.15 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है और अब इस कंपनी का मार्केट कैप 4.71 लाख करोड़ रुपये है. ICICI बैंक का मार्केट कैप 15,765.56 करोड़ रुपये गिरकर 5.86 लाख करोड़ रुपये है और इसी तरह, इंफोसिस का मार्केट कैप 13,465.86 करोड़ रुपये गिरकर 6.52 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">भारती एयरटेल की बात करें तो इसके एमकैप में 10,729.2 करोड़ रुपये की गिरावट आई है और ये 4.22 लाख करोड़ रुपये पर है. एसबीआई का मार्केट कैप 8,879.98 करोड़ रुपये घटा है और 4.64 लाख करोड़ पर है. इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप 7,236.74 करोड़ रुपये घटा और यह 5,83,697.21 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>टॉप पर मुकेश अंबानी की कंपनी&nbsp;</strong></h3> <p style="text-align: justify;">मार्केट कैप में ज्यादा गिरावट के बाद भी रिलायंस इंडस्टीज टॉप फर्म है. इसके बाद TCS, HDFC बैंक, इंफोसिस, ICICI बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC, HDFC, भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/zyXeqnw Restrict Banks: अब इन दो बैंकों से 5000 रुपये तक ही निकाल पाएंगे कस्टमर्स, RBI ने 6 महीने के लिए लगाई पाबंदी&nbsp;</a></strong></p>

from business https://ift.tt/BH8NhI6
أحدث أقدم