<p style="text-align: justify;"><strong>RBI Steps to control Inflation:</strong> पिछले कुछ वक्त में भारत समेत पूरी दुनिया में महंगाई (Inflation Rate) बहुत तेजी से बढ़ी है. ऐसे में सरकार और रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) देश में महंगाई को कंट्रोल (Inflation in India) करने के लिए लगातार बड़े कदम उठा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल (Sanjeev Sanyal) ने कहा कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति कि यह पूरी कोशिश है कि देश के महंगाई दर को काबू में रखा जाए. ध्यान देने वाली बात ये है कि देश में फिलहाल रिटेल महंगाई दर 7% (Retail Inflation Rate) है जिसे सरकार और कम करने की कोशिश कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कई विकसित देशों से भारत की स्थिति बहुत बेहतर</strong><br />संजीव सान्याल ने भारत की महंगाई दर के बारे में बात करते हुए कहा कि देश की खुदरा महंगाई दर फिलहाल 7% है जो कई विकसित देशों से बहुत बेहतर है. अमेरिका (USA), ब्रिटेन और यूरोप के कई देशों में महंगाई ने पिछले कई सालों की रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ब्रिटेन में फिलहाल महंगाई दर 18% से 20% के बीच में है. वहीं तुर्की (Turkey) जैसे देशों में तो यह 60% से 70% तक पहुंच चुका है. ऐसे में भारत की स्थिति कई विकसित और विकासशील देशों से बहुत ज्यादा बेहतर है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश की महंगाई दर को बाकी देशों की तुलना में कम रखने के लिए वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने बहुत अच्छा काम किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सरकार लगातार उठा रही है जरूरी कदम</strong><br />संजीव सान्याल ने कहा कि देश में महंगाई दर को कंट्रोल करने के लिए रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय दोनों ही बहुत गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही केंद्र सरकार (Central Government) ने देश में फ्यूल और एनर्जी के प्राइस को कम करने के लिए पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी ही थी. इससे ट्रांसपोर्टेशन के कॉस्ट में कमी आई है.</p> <p style="text-align: justify;">संजीव सान्याल ने आगे कहा कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा कमेटी समय-समय पर देश की महंगाई से जुड़े आंकड़ों को देखकर ही आगे कदम उठाएंगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वित्त मंत्री ने कही थी यह बात</strong><br />इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सितारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा था कि महंगाई को कंट्रोल करने काम केवल मौद्रिक नीति पर नहीं छोड़ा जा सकता है. इसके लिए केंद्र सरकार और आरबीआई (RBI) को मिलकर काम करना होगा. इसके साथ ही राज्य सरकारों की भूमिका को भी अहम बताया था. वित्त मंत्री ने कहा था कि महंगाई में कमी लाने की जिम्मेदारी केवल केंद्र सरकार (Central Government) की नहीं है. उन्होंने कहा कि महंगाई में कमी लाने में राज्य सरकार को भी अपनी भूमिका निभानी चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/UKmGC0d Price Weekly: इस हफ्ते सोने-चांदी के दाम में भारी गिरावट! जानें सर्राफा मार्केट का हाल</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/x2eYSm1 Baby Powder Licence: महाराष्ट्र FDA ने कैंसिल किया जॉनसन बेबी पाउडर का लाइसेंस! जांच में फेल हो गया था सैंपल</strong></a></p>
from business https://ift.tt/lzxGmt3
from business https://ift.tt/lzxGmt3