<p>शेयर बाजार के निवेशकों के लिए नया सप्ताह शानदार साबित होने वाला है. सप्ताह के दौरान मेनबोर्ड के 6 आईपीओ के अलावा एक्स-डिविडेंड शेयरों, बोनस व स्प्लिट शेयरों और बायबैक शेयरों की बहार आने वाली है. इस तरह सप्ताह के दौरान हर रोज निवेशकों को कमाई करने के कई विकल्प मिलने जा रहे हैं.</p> <p>सोमवार 20 नवंबर से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान एक्स-डिविडेंड हो रहे शेयरों की लिस्ट लंबी है. सप्ताह के दौरान अरबिंदो फार्मा, कोचिन शिपयार्ड, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, कोल इंडिया, जिलेट इंडिया, ओएनजीसी, सन टीवी नेटवर्क, नालको, ऑयल इंडिया, प्रॉक्टर एंड गैंबल, मण्प्पुरम फाइनेंस, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन समेत कई बड़े शेयरों के एक्स-डिविडेंड होने की बारी है.</p> <p><strong>सप्ताह के दौरान एक्स-डिविडेंड होने वाले शेयरों की पूरी लिस्ट...</strong></p> <h3>20 नवंबर (सोमवार)</h3> <p>अनुपम रसायन इंडिया लिमिटेड, अरबिंदो फार्मा लिमिटेड, बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, बेला कासा फैशन एंड रिटेल लिमिटेड, कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड, डोलट अल्गोटेक लिमिटेड, जीएमएम पफॉडलर लिमिटेड, जीएम पॉलीप्लास्ट लिमिटेड, कावेरी सीड कंपनी लिमिटेड और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड.</p> <h3>21 नवंबर (मंगलवार)</h3> <p>कोल इंडिया लिमिटेड, ई.आई.डी.-पैरी (इंडिया) लिमिटेड, ईपीएल लिमिटेड, जिलेट इंडिया लिमिटेड, गुजरात पिपावाव पोर्ट लिमिटेड, नेशनल पेरोक्साइड लिमिटेड, ओएनजीसी, आरएमपीसी स्विचगियर्स लिमिटेड, सेनको गोल्ड लिमिटेड, सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड, टैलब्रोस इंजीनियरिंग लिमिटेड और टाइड वॉटर ऑयल (इंडिया) लिमिटेड.</p> <h3>22 नवंबर (बुधवार)</h3> <p>क्रिसिल लिमिटेड, आईपीसीए लेबोरेटरीज लिमिटेड, नाल्को, ऑयल इंडिया लिमिटेड, पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज लिमिटेड और टी डी पावर सिस्टम्स लिमिटेड.</p> <h3>23 नवंबर (गुरुवार)</h3> <p>अमृतांजन हेल्थ केयर लिमिटेड, प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ लिमिटेड और प्रेमको ग्लोबल लिमिटेड.</p> <h3>24 नवंबर (शुक्रवार)</h3> <p>बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड, करियर प्वाइंट लिमिटेड, डीदेव प्लास्टिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड, ईएमएस लिमिटेड, ईएसएबी इंडिया लिमिटेड, गोल्डियम इंटरनेशनल लिमिटेड, जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड, इंडैग रबर लिमिटेड, मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड, मॉर्गनाइट क्रूसिबल (इंडिया) लिमिटेड, नैटको फार्मा लिमिटेड, निक्को पार्क्स और रिसॉर्ट्स लिमिटेड, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड, रिद्धि कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड, शरत इंडस्ट्रीज लिमिटेड, यूनिपार्ट्स इंडिया लिमिटेड और एक्सटीग्लोबल इन्फोटेक लिमिटेड.</p> <h3>इन शेयरों के बायबैक से मौके</h3> <p>इन शेयरों के अलावा आगामी सप्ताह के दौरान कुछ कंपनियों के बायबैक के भी मौके आ रहे हैं, जिनसे शेयर बाजार के निवेशक कमाई कर सकते हैं. सप्ताह के दौरान 20 नवंबर को अतुल लिमिटेड के शेयरों की बायबैक की तारीख है. उसके बाद 24 नवंबर को सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस और गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स की बारी है.</p> <h3>एक्स-बोनस और एक्स-स्प्लिट शेयर</h3> <p>बाजार में कई कंपनियां लगातार बोनस इश्यू कर रही हैं. इस सप्ताह बोनस इश्यू में भी निवेशकों को मौक मिलने वाले हैं. सप्ताह के दौरान एक्स-बोनस होने वाले शेयरों में ओलाटेक सॉल्यूशंस और एवांटेल लिमिटेड के नाम शामिल हैं. दोनों कंपनियां क्रमश: 17:20 और 2:1 के अनुपात में बोनस देने जा रही हैं. शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स लिमिटेड और रावलगांव शुगर फार्म लिमिटेड सप्ताह के दौरान शेयरों को स्प्लिट करने जा रही हैं.</p> <p><strong>डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.</strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="इस सस्ते शेयर ने 6 महीने में किया पैसा डबल, अब सरकार से मिला कंपनी को मोटा ऑर्डर" href="https://ift.tt/o0BC9m8" target="_blank" rel="noopener">इस सस्ते शेयर ने 6 महीने में किया पैसा डबल, अब सरकार से मिला कंपनी को मोटा ऑर्डर</a></strong></p>
from Rapid Rail Tickets: टहलते-घूमते सिर्फ एक टैप पर होगी टिकट की बुकिंग, भारत की इन ट्रेनों में मिलने वाली है सुविधा https://ift.tt/1Eepq3P
from Rapid Rail Tickets: टहलते-घूमते सिर्फ एक टैप पर होगी टिकट की बुकिंग, भारत की इन ट्रेनों में मिलने वाली है सुविधा https://ift.tt/1Eepq3P