'जंग हो रही है... मुझे हथियार चाहिए, सवारी नहीं', जेलेंस्की ने ठुकराया यूक्रेन छोड़कर भागने का अमेरिकी ऑफर

कीव : रूस और यूक्रेन के बीच जंग चल रही है। यूक्रेन ने अपने नागरिकों से हथियार उठाने के लिए कहा है। वहीं रूस की सेना अब कीव पहुंच चुकी है। कीव से लगातार सैनिकों के मरने, मिसाइल हमलों और उपद्रव की खबरें आ रही हैं। इन हालात में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कसम खाई है कि वह कीव में ही रहेंगे और देश की रक्षा करेंगे। उन्होंने देश छोड़कर भागने के अमेरिकी ऑफर को भी ठुकरा दिया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को अमेरिकी सरकार ने राजधानी कीव से निकलने के लिए कहा था। लेकिन जेलेंस्की ने इससे इनकार कर दिया। मामले से परिचित अमेरिका के खुफिया विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यूक्रेनी राष्ट्रपति ने बोले, 'यहां युद्ध चल रहा है। मुझे गोला बारूद चाहिए, सवारी नहीं।' अधिकारी ने जेलेंस्की को एक 'जोशीला व्यक्ति' बताया है। जेलेंस्की ने कहा था कि दुश्मन ने उन्हें टारगेट नंबर-1 और उनके परिवार को टारगेट नंबर-2 के रूप में चिन्हित किया है। जेलेंस्की ने किया बातचीत का आह्वानजेलेंस्की ने शनिवार को एक वीडियो मैसेज जारी किया जिसमें वह कीव की सड़कों पर नजर आ रहे हैं। उन्होंने देश छोड़ने से इनकार कर दिया है। जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से संघर्ष को रोकने के लिए बातचीत करने का आह्वान किया है। इंटरफैक्स-यूक्रेन न्यूज एजेंसी ने शुक्रवार को जेलेंस्की के हवाले से कहा, 'पूरे यूक्रेन में लड़ाई चल रही है। आइए बातचीत की मेज पर बैठें।' रूस की आरआईए नोवोस्ती समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'पुतिन ने कहा कि मास्को यूक्रेन के साथ उच्च स्तर पर बातचीत के लिए तैयार हैं।' कीव में मारे गए 60 रूसी सैनिकसमाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को रूसी राष्ट्रपति ने डोनबास में 'एक विशेष सैन्य अभियान' को मंजूरी दी थी, जिसके बाद यूक्रेन में एक भीषण युद्ध की शुरुआत हो चुकी है। जेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा कि सैन्य अभियान में कम से कम 137 यूक्रेनियन मारे गए हैं और 316 से अधिक घायल हो गए। यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि उसने कीव में 60 रूसी सैनिकों को मार दिया है।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/ldeHjhT
أحدث أقدم