अंतरिक्ष से विशाल पेड़ की तरह से दिखा हिमालय, हर तरफ फैली हैं जड़ें, कहां छिपा है एवरेस्‍ट ?

वॉशिंगटन दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्‍ट दूर से ही नजर आती है। इसकी ऊंचाई रेकॉर्ड 29,032 फुट है। क्‍या आपने सोचा है कि अंतरिक्ष से हिमालय की यह चोटी कैसी नजर आती है ? जी हां, नासा के अंतरिक्षयात्री ने नए साल पर धरती से 400 किमी की ऊंचाई से ली गई माउंट एवरेस्‍ट की अद्भुत तस्‍वीर शेयर की है। उन्‍होंने ट्वीट करके लोगों से कहा कि इस तस्‍वीर में एवरेस्‍ट को तलाश करके दिखाओ। इस तस्‍वीर में पूरा हिमालय नजर आ रहा है और एवरेस्‍ट को खोज पाना लगभग असंभव नजर आ रहा है। इस तस्‍वीर को लिया है, नासा के अंतरिक्षयात्री मार्क वंदे हेई ने अंतरराष्‍ट्रीय स्‍पेस स्‍टेशन से ली है। उन्‍होंने ट्वीट किया, 'मेरा नए साल का दृढ़ निश्‍चय है कि जितना संभव हो सके बाहर जाओ।' उन्‍होंने कहा कि इस तस्‍वीर में आप माउंट एवरेस्‍ट को तलाश सकते हैं? उनके इस ट्वीट पर कई ट्विटर यूजर ने अपना अनुमान लगाया और कई लोगों ने सही जवाब भी दिया। हिमालय एक पेड़ की तरह से नजर आ रहा एवरेस्‍ट हिमालय में चीन और नेपाल के बीच स्थित है और सबसे पहले साल 1953 में इंसान इस पर चढ़ा था। इस तस्‍वीर में नजर आ रहा है कि पूरा हिमालय बर्फ की चादर में ढंका हुआ है। अंतराष्‍ट्रीय स्‍पेस स्‍टेशन से हिमालय एक पेड़ की तरह से नजर आ रहा है जिसकी जड़ें जमीन पर बिखरी हुई हैं। इन सबके बीच अगर आप बीच में देखेंगे तो उसमें एवरेस्‍ट नजर आ रहा है। वंदे हेई अप्रैल महीने में स्‍पेस स्‍टेशन आए थे। दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत माउंट एवरेस्ट पर हर पर्वतारोही का सपना होता है कि वो एक बार वहां जरूर जाए। ये खूबसूरत पर्वत नेपाल में स्थित है और नेपाल और तिब्बत की सीमा को चिह्नित करता है। हर साल, सैकड़ों एडवेंचर्स लोग एवरेस्ट पर चढ़ने की कोशिश करते हैं लेकिन कुछ ही भाग्यशाली होते हैं जो सफल हो पाते हैं। अपने कठोर ठंडे और कम ऑक्सीजन वाले वातावरण के कारण, माउंट एवरेस्ट दुनिया के सबसे खतरनाक पहाड़ों में से एक है। माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8844 मीटर शक्तिशाली माउंट एवरेस्ट को पहली बार 1856 में 8840 मीटर लंबा मापा गया था। 1955 में ऊंचाई को 8848 मीटर तक देखा किया गया था, जो अभी भी नेपाली सरकार द्वारा बताई गई आधिकारिक ऊंचाई है। हालाँकि, एक और चीज ये भी है कि चीनी माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8844 मीटर घोषित करते हैं। वैज्ञानिक वर्तमान में दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत को फिर से मापने की प्रक्रिया में हैं, विशेष रूप से ऐसा माना जाता है कि 2015 के भूकंप के बाद ऊंचाई बदल गई होगी।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3FmthwE
أحدث أقدم