LIC Update Alert: फोन पर चाहते हैं एलआईसी पॉलिसी से जुड़े सभी अपडेट्स, करें यह छोटा सा काम

<p style="text-align: justify;"><strong>Life Insurance Corporation Of India Update Alert:</strong> भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation Of India) देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनियों में से एक है. आजकल मार्केट में बहुत सी प्राईवेट बीमा कंपनियां (Private Insurance Company) भी आ चुकी है लेकिन, आज भी देस का एक बड़ा माध्यम वर्ग (Middle Class) एलआईसी पर ही भरोसा करता है. लोग यहां वहां पैसे इनवेस्ट करने के बजाएं एलआईसी में पैसे निवेश करना पसंद करते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है कि यह बाजार जोखिमों से दूर है तो पैसे डूबने का खतरा कम रहता है.</p> <p style="text-align: justify;">ग्राहकों को की बार प्रीमियम से जुड़े अपडेट (Premium Update) की जानकारी सहित कोई और अपडेट के लिए बार-बार अपने एजेंट को मिलना पड़ता है. कई बार उनके बिजी रहने के कारण ग्रहकों को सही समय पर अपडेट नहीं मिल पाता है. अगर आप एलआईसी पॉलिसी (LIC Policy) से जुड़े सभी अपडेट्स अपने मोबाइल फोन पर चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ आसा स्टेप्स फॉलो करने होगें. इसके बाद आपको सारे अपडेट मोबाइल पर मिलेंगे. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><a href="https://ift.tt/3GpN3sm Recurring Deposit Penalty: आपने भी बैंक में कराई है RD तो इन बातों का रखें ख्याल, नहीं तो देनी पड़ेगी पेनाल्टी</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>अपडेट पाने के लिए करेंये काम-</strong><br />-मोबाइल पर एलाईसी का अपडेट पाने के लिए सबसे पहले एलाईसी की ऑफिशियल बेवसाइट www.licindia.in पर जाएं.<br />-यहां आपको homepage पर ही customer service का ऑप्शन दिखेगा.<br />-इस ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको अलग-अलग ऑप्शन दिखेगा.<br />-इसमें update your contact details के ऑप्शन पर क्लिक करें.<br />-इसके बाद आपसे कुछ डिटेल्स मांगे जाएंगे जिसे आप फील करें.<br />-इसके बाद Declaration पर Yes ऑप्सन पर क्लिक करें.<br />-इसके बाद इसे submit कर दें.<br />-इसके बाद आपना LIC Number फील करें.<br />-इसके बाद आपना validate policy details पर क्लिक कर उसे फील करें.<br />-इसके बाद सारे contact डिदेल्स फील करें.<br />-इसके बाद submit ऑप्सन पर क्लिक कर दें.<br />-आपको पॉलिसी से जुड़ी जानकारी मिलना शुरू हो जाएंगी. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><a href="https://ift.tt/3fjS8GU Required for Ration Card: राशन कार्ड में जोड़ना है बच्चों का नाम, इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत</strong></a></p>

from business https://ift.tt/3GopY9f
Previous Post Next Post