नई दिल्ली गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय (MoHFW) ने कोरोना के ताजा आंकड़े जारी कर दिए। भारत में कोरोना वायरस (Covid-19) के, 236 दिनों में सबसे अधिक 2,47,417 नए मामले आए हैं । वहीं 84,825 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। इन आंकड़ों के बाद देश में एक्टिव केसों (Active Cases) की संख्या 11,17,531 पहुंच गई है। वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट (Daily Positivity Rate) की बात करें तो ये 13.11 प्रतिशत पर पहुंच गया है। इस बीच 380 लोगों की इस वायरस से मौत हुई है। इसके बाद भारत में कुल मौतों का आंकड़ा 4,85,035 पर पहुंच गया है। ओमीक्रोन के 5488 मामले देश में ओमीक्रोन मामलों (Omicron Variant) की बात करें तो इसकी संख्या 5 हजार को पार कर गई है। वर्तमान में इस नए वैरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या 5,488 है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में ओमीक्रोन स्वरूप के एक दिन में 620 मामले आए जो अब तक सर्वाधिक मामले हैं। इनमें से 2,162 लोग स्वस्थ हो गए या देश छोड़कर चले गए हैं। महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के सबसे अधिक 1,367 मामले आए। इसके बाद राजस्थान में 792, दिल्ली में 549, केरल में 486 और कर्नाटक में 479 मामले आए। दिल्ली में आज आएंगे 27,500 नए मामले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कोरोना के नए मामलों के बारे में जानकारी दी। जैन ने कहा कि, दिल्ली में आज कोरोना के लगभग 27,500 मामले आएंगे। पिछले 4 दिनों से कोरोना मरीज़ों के अस्पताल में भर्ती होने की दर स्थिर है जो कि एक अच्छा संकेत है। बेड पर भर्ती होने की दर 15% है, हमारी लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं है। डेटा ऐसा बता रहे हैं कि राजधानी में कोरोना के मामले तेजी से घटेंगे। तेजी से बढ़ रहे एक्टिव मरीज आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 11,17,531 हो गई है जो 216 दिनों में सर्वाधिक है, जबकि 380 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,85,035 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 3.08 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर कम होकर 95.59 प्रतिशत हो गयी है। कोरोना वायरस के 21 मई को एक दिन में कुल 2,57,299 मामले आए थे। बीते 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,62,212 की वृद्धि हुई। देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3qnNPRa