Trent Share: टाटा के इस शेयर ने कर दिया कमाल, इस साल अब तक आई 60 पर्सेंट से ज्यादा की उछाल

<p>मल्टीबैगर शेयर देने और बाजार में निवेशकों को मालामाल बनाने में टाटा समूह का कोई जवाब नहीं है. समय-समय पर टाटा समूह के कई शेयर मल्टीबैगर साबित होते रहे हैं. इस साल भी कहानी अलग नहीं है. यह साल भी टाटा समूह के एक शेयर के लिए मल्टीबैगर रिटर्न वाला साबित हो रहा है.</p> <h3>अभी इस स्तर पर ट्रेंट का शेयर</h3> <p>हम बात कर रहे हैं टाटा समूह के रिटेल शेयर ट्रेंट लिमिटेड की. ट्रेंट के शेयर इस साल बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को कारोबार समाप्त होने के बाद ट्रेंट का शेयर 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 2,194 रुपये पर रहा था. बीते सप्ताह के दौरान इसके भाव में करीब 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली, जबकि पिछले एक महीने के दौरान भाव में करीब 9 फीसदी की तेजी आई.</p> <h3>इस तरह से मजबूत हुआ है भाव</h3> <p>बीते 6 महीने के दौरान टाटा समूह के इस शेयर का भाव 56 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. वहीं पिछले एक साल के दौरान शेयर की तेजी करीब 45 फीसदी की रही है. हालांकि अगर बात सिर्फ 2023 की करें तो इस साल अब तक ट्रेंट के शेयर के भाव में 63.47 फीसदी की तेजी देखी गई है. इस शेयर ने साल की शुरुआत 1,342.15 रुपये के स्तर से की थी और अभी 2,200 रुपये के पास पहुंचा हुआ है.</p> <h3>इतनी है कंपनी की मौजूदा वैल्यू</h3> <p>इस शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 2,210 रुपये है. इस तरह देखें तो टाटा समूह का यह रिटेल शेयर अपने उच्चतम स्तर के करीब है. वहीं दूसरी ओर 52-सप्ताह के दौरान इस शेयर का निचला स्तर 1,155 रुपये का रहा है. अभी टाटा समूह की इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण करीब 78 हजार करोड़ रुपये है.</p> <h3>ऐसा है ट्रेंट का बिजनेस</h3> <p>ट्रेंट लिमिटेड की शुरुआत 1998 में हुई थी. यह कंपनी वेस्टसाइड नाम से रिटेल चेन स्टोर चलाती है. उसके अलावा कंपनी जूडियो फैशन रिटेल स्टोर, ट्रेंट हाइपरमार्केट ग्रॉसरी व डेली नीड स्टोर आदि का भी संचालन करती है. जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 167 करोड़ रुपये रहा था, जो सालाना आधार पर 45 फीसदी और तिमाही आधार पर 271 फीसदी की ग्रोथ है.</p> <p><strong>डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.</strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="क्या है पुरानी पेंशन योजना, जिसके लिए महीने में दूसरी बार दिल्ली में जुटे लाखों सरकारी कर्मचारी?" href="https://ift.tt/fCFE041" target="_blank" rel="noopener">क्या है पुरानी पेंशन योजना, जिसके लिए महीने में दूसरी बार दिल्ली में जुटे लाखों सरकारी कर्मचारी?</a></strong></p>

from Foreign Exchange Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार में 2.57 बिलियन डॉलर का इजाफा, 586.11 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा फॉरेक्स रिजर्व https://ift.tt/2VxKL0j
أحدث أقدم