<p style="text-align: justify;"><strong>ATM Cash Withdrawal Charges:</strong> नए साल में एटीएम से मुफ्त निकासी की सीमा के बाद पैसे निकालने पर आपको ज्यादा चार्ज देना होगा. एक जनवरी 2022 से ATM से मुफ्त निकासी की सीमा के बाद पैसे निकालने पर बैंक 20 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन की बजाये 21 रुपये ट्रांजैक्शन चार्ज वसूलेंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>तय सीमा से ज्यादा निकासी पर चार्ज </strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल अभी बैंक ग्राहकों को हर महीने पांच बार मुफ्त अपने एटीएम से पैसे की निकासी की इजाजत देते हैं. मुफ्त निकासी की सीमा खत्म होने के बाद पैसे निकालने पर बैंक 20 रुपये चार्ज करते हैं. लेकिन एक जनवरी से छठी बार पैसे निकालने पर 21 रुपये और उसपर टैक्स जोड़कर चार्ज देना होगा. हालांकि सभी नॉन फाइनैंशियल ट्रांजैक्शन फ्री रहेगा जिसमें बैलेंस चेक करने से लेकर मिनी स्टेटमेंट या पिन बदलना इनमें शामिल है. </p> <p style="text-align: justify;">अभी दूसरे बैंक के एटीएम से 6 मेट्रो शहरों ( Mumbai, New Delhi, Chennai, Kolkata, Bengaluru and Hyderabad) में पैसे निकालने पर पहले 3 ट्रांजैक्शन जिसमें फाइनैंशियल और नॉ़न फाइनैंशियल ट्रांजैक्शन शामिल है वो बिलकुल मुफ्त है और उसपर ग्राहकों को कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है. </p> <p style="text-align: justify;">वहीं गैर मेट्रो शहरों में 5 एटीएम ट्रांजैक्शन मुफ्त कर सकते हैं. इसके बाद मेट्रो शहरों में फाइनैंशियल ट्रांजैक्शन करने पर 20 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन और 8.50 रुपये नॉन फाइनैंशियल ट्रांजैक्शन के तौर पर देना पड़ता है.</p> <p style="text-align: justify;">लेकिन बैंक के ग्राहकों को 1 जनवरी से नए रेट्स लागू होने के बाद 5वें ट्रांजैक्शन के बाद फाइनैंशियल ट्रांजैक्शन के लिये 21 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन और 8.50 रुपये नॉन फाइनैंशियल ट्रांजैक्शन के लिये देने होंगे. दरअसल इसी साल जून में आरबीआई ने बैंकों को ATM के जरिये तय मुफ्त मंथली सीमा से अधिक बार रकम निकालने या अन्य लेन-देन करने पर ज्यादा चार्ज वसूलने की इजाजत दे दी थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>RBI का सर्कुलर</strong></p> <p style="text-align: justify;">10 जून को जारी किये गए RBI के सर्कु्लर के मुताबिक बैंकों को दूसरे बैंकों के एटीएम में कार्ड के इस्‍तेमाल करने के एवज में लगने वाले शुल्क (Interchange Fee) की क्षतिपूर्ति और अन्य लागत में बढ़ोतरी को देखते हुए उन्हें प्रति लेने-देन चार्ज बढ़ाकर बढ़ाने की <br />इजाजत दे दी गई थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बैंकों ने वेबसाइट पर दी जानकारी</strong></p> <p style="text-align: justify;">बैंकों ने एक जनवरी 2022 के बाद से एटीएम ट्रांजैक्शन चार्ज में बढ़ोतरी की जानकारी अपने वेबसाइट पर जारी कर दी है. HDFC Bank ने अपने वेबसाइट पर लिखा है कि एक जनवरी 2022 से मुफ्त निकासी सीमा के बाद पैसे निकालने पर 20 रुपये की जगह 21 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज देने होंगे जिसमें टैक्स में शामिल है. एक्सिस बैंक ने भी एटीएम चार्ज में बढ़ोतरी की सूचना डाल दी है. </p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p><iframe class="abpembed" src="https://ift.tt/3DHtmdg" width="100%" height="721px" frameborder="0" scrolling="no"></iframe><iframe class="abpembed" src="https://ift.tt/3IVPp3O" width="100%" height="721px" frameborder="0" scrolling="no"></iframe></p>
from business https://ift.tt/3suKPE6
from business https://ift.tt/3suKPE6