हेरात शहर पर तालिबान का भीषण हमला, अफगान सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब, भागे आतंकी

हेरात स‍िटी अफगानिस्‍तान के पश्चिमी शहर हेरात में लगतार तीसरे दिन शनिवार को भी तालिबान की ओर से भीषण हमला हुआ। तालिबान आतंवादियों ने हेरात प्रांत की राजधानी पर कब्‍जे के लिए पूरी ताकत लगा दी। बताया जा रहा है कि तालिबान आतंकी शहर के बेहद करीब पहुंच गए हैं। शनिवार को हुए हमले के दौरान अफगान सुरक्षा बलों ने तालिबान को मुंहतोड़ जवाब दिया जिससे उन्‍हें भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। बताया जा रहा है कि अफगान सेना को हेरात पर कब्‍जा रोकने के लिए हवाई मार्ग से कमांडो भेजना पड़ा। इस बीच स्‍थानीय लोगों को डर सता रहा है कि तालिबान आतंकी कभी भी देश के तीसरे सबसे बड़े शहर हेरात में प्रवेश कर सकते हैं। इस संघर्ष की वजह से हजारों की तादाद में लोग शहर छोड़कर भाग गए हैं। अफगान सुरक्षा बलों ने आरोप लगाया है कि तालिबान आतंकी लोगों के घरों और बगीचों को ढाल के तौर पर इस्‍तेमाल कर रहे हैं। इसकी वजह से उनका अभियान धीमा पड़ गया है। पाकिस्‍तानी लड़ाके हेरात में तालिबान के साथ हेरात प्रांत के 17 जिलों में से अब केवल दो गुजारा और हेरात शहर ही अफगान सरकार के नियंत्रण में है। हेरात शहर के दक्षिणी इलाके मलन ब्रिज में दो दिन तक भीषण युद्ध हुआ लेकिन तालिबान ने वहां भी कब्‍जा कर लिया। इस अभियान में अफगान वायुसेना ने भी मदद की लेकिन तालिबान को नहीं रोका जा सका। हेरात के गवर्नर अब्‍दुल सबूर काने ने कहा कि पाकिस्‍तानी लड़ाके हेरात, फराह और बादघिस में तालिबान की मदद कर रहे हैं। गवर्नर ने कहा कि तालिबान ने हेरात शहर पर कब्‍जे के लिए हमला किया था लेकिन उनके प्रयास को शहर के बाहरी इलाके में ही विफल कर दिया गया है। इस इलाके में इस्‍माइल खान के नेतृत्‍व में लड़ाके अफगान सेना की मदद कर रहे हैं। इस बीच हेरात शहर के लोगों ने कहा है कि तालिबान हमारे घरों के नजदीक आ गए हैं और जंग शुरू हो गई है। हमारे पास अपना घर छोड़ने के अलावा और कोई विकल्‍प नहीं है। उन्‍होंने कहा कि हमारे कुछ पड़ोसी रुक गए थे लेकिन उन्‍हें भी शहर छोड़ना होगा। कमांडर कर्नल अब्‍दुल हामिद की हत्‍या कर दी इससे पहले शुक्रवार को तालिबान ने अफगान सेना की जफर 207 कोर के पहली रेजिमेंट के कमांडर कर्नल अब्‍दुल हामिद की हत्‍या कर दी थी। वह हेरात के दक्षिणी इलाके में जंग लड़ रहे थे और तालिबान ने उन्‍हें बंधक बना लिया था। हेरात शहर में ही तालिबान ने संयुक्‍त राष्‍ट्र के कार्यालय पर बड़ा हमला किया था। अफगानिस्‍तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्‍ता फवाद अमन ने बताया कि शनिवार को एक बार फिर से तालिबान ने संयुक्‍त राष्‍ट्र के कार्यालय पर हमला किया।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2V21TD7
Previous Post Next Post