<p>कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएन्ट दूसरे वेरिएन्ट के मुकाबले ज्यादा गंभीर बीमारी पैदा कर सकता है और चिकनपॉक्स जितना आसानी से फैल सकता है. अमेरिकी मीडिया ने अमेरिकी स्वास्थ्य प्राधिकरण के आंतरिक दस्तावेज के हवाले से जानकारी दी. सेंटर फोर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के दस्तावेज से पता चलता है कि वैक्सीन का पूरा डोज ले चुके लोग डेल्टा वेरिएन्ट को उसी दर से फैला सकते हैं जितना वैक्सीन नहीं लगवानेवाले.</p> <p><strong>कोरोना का डेल्टा वेरिएन्ट खतरनाक रूप धारण कर सकता है</strong></p> <p>रिपोर्ट में डेल्टा स्ट्रेन को 'एक वेरिएन्ट के तौर पर उतना संक्रामक और बिल्कुल अलग कोरोना वायरस की तरह काम करनेवाला' बताया गया. टीकाकरण के बाद डेल्टा वेरिएन्ट से संक्रमित होनेवाले लोग टीकाकरण नहीं करवानेवालों के जैसा आसानी से वायरस फैला सकते हैं. डेल्टा वेरिएन्ट से संक्रमण वायु मार्ग में अल्फा वेरिेन्ट से संक्रमित होनेवालों के मुकाबले दस गुना वायरस ज्यादा पैदा करता है. दस्तावेज में अल्फा वेरिएन्ट को भी अत्यधिक संक्रामक माना गया है. लेकिन आंतरिक दस्तावज वेरिएन्ट का एक व्यापक और गंभीर दृष्टिकोण पेश करता है.</p> <p><strong>चिकनपॉक्स जितना आसानी से फैल सकता है ये वेरिएन्ट- रिपोर्ट</strong></p> <p>डेल्टा वेरिएन्ट मार्स, सार्स, इबोला, सामान्य जुकाम, मौसमी फ्लू और चेचक का कारण बननेवाले वायरस के मुकाबले ज्यादा फैलनेवाला है, और दस्तावेज के मुताबिक ये चेचक जितना संक्रामक है. दस्तावेज के कंटेट्स को पहली बार मंगलवार की शाम वाशिंगटन पोस्ट ने प्रकाशित किया. दस्तावेज में बताया गया है कि सीडीसी के लिए तत्काल अगला कदम ये 'स्वीकार करना है कि लड़ाई बदल चुकी है'. दस्तवाजे में रिसर्च को देखनेवाले एक वैज्ञानिक ने कहा कि उसका अंदाज सीडीसी के वैज्ञानिकों में देश भर में डेल्टा के फैलाव की चिंता को दर्शाता है. सीडीसी वेरिएन्ट पर अतिरिक्त डेटा को शुक्रवार को प्रकाशित कर सकती है. अधिकारी ने कहा, "सीडीसी सामने आनेवाले डेटा को लेकर बहुत चिंतित है और डेल्टा बहुत गंभीर खतरा है जिसके लिए अब काम करने की जरूरत है." विशेषज्ञों का कहना है कि फिर भी सीडीसी के आंकड़े बताते हैं कि वैक्सीन गंभीर बीमारी, अस्पताल में भर्ती होने और वैक्सीन लगवा चुके लोगों में मौत को रोकने में अत्यधिक प्रभावी है. </p> <p><strong><a title="कोविड से उबरने के बाद बाल झड़ने की समस्या में इजाफा, डॉक्टरों ने बताया कारण और उपाय" href="https://ift.tt/3rKyHMv" target="">कोविड से उबरने के बाद बाल झड़ने की समस्या में इजाफा, डॉक्टरों ने बताया कारण और उपाय</a></strong></p> <p><strong><a title="Health Tips: शरीर में न होने दें ऑक्सीजन की कमी, ये फल और सब्जियां बढ़ाएंगे लेवल" href="https://ift.tt/3jns27x" target="">Health Tips: शरीर में न होने दें ऑक्सीजन की कमी, ये फल और सब्जियां बढ़ाएंगे लेवल</a></strong></p>
from coronavirus https://ift.tt/3ytDuVv
from coronavirus https://ift.tt/3ytDuVv