<p style="text-align: justify;"><strong>Services PMI Data:</strong> भारत में सर्विस सेक्टर की विकास की रफ्तार पर ब्रेक लगा है और नवंबर में सर्विसेज पीएमआई एक साल के निचले स्तर पर आ गई है. एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सर्विसेज बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स नवंबर में एक साल के निचले स्तर 56.9 पर आ गया है. अक्टूबर में सर्विस पीएमआई 58.4 पर थी. </p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>लगातार 50 के स्कोर से ऊपर है सर्विस पीएमआई</strong></h3> <p style="text-align: justify;">मंथली होने वाले परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स सर्वे में आज जानकारी मिली कि देश में कीमतों में कमी के बावजूद नए वर्क असाइनमेंट्स और आउटपुट में नरमी देखी गई है. इसके असर से सर्विस सेक्टर के विकास पर असर पड़ा और ग्रोथ रेट कम रहा. हालांकि महीने-दर-महीने गिरावट देखने के बावजूद, सर्विस पीएमआई की विकास की दर इसके लॉन्ग टर्म ऐवरेज से ज्यादा मजबूत बनी हुई है. परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) में 50 से ऊपर का मतलब विस्तार है जबकि 50 से नीचे का स्कोर संकुचन को दिखाता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़े</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/TQEPK8z Market Opening: नए शिखर पर खुला शेयर बाजार, रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी, 69 हजार की ऐतिहासिक तेजी पर पहुंचा सेंसेक्स</strong></a></p>
from Byju Salary Crisis: बायजू के मालिक ने घर गिरवी रख 15 हजार लोगों की सैलरी बांटी https://ift.tt/ynTxdhU
from Byju Salary Crisis: बायजू के मालिक ने घर गिरवी रख 15 हजार लोगों की सैलरी बांटी https://ift.tt/ynTxdhU