Numerology: इन तारीखों में जन्मे लोगों पर बनी रहती है कुबेर देव की विशेष कृपा

Numerology: ज्योतिष शास्त्र का ही एक अंग अंकशास्त्र भी है, इसके तहत भी व्यक्ति के स्वभाव, व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में गणना के आधार पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

मूलांक 7 वाले होते हैं खास-
किसी भी माह की 7,16 या 25 तारीख को जन्म लेने वाले जातकों का मूलांक 7 होता है। वहीं इसे अंक शास्त्र में विशेष रूप से कुबेर देव से जुड़ा खास मूलांक माना गया है।

इस मूलांक को विशेष माने जाने के पीछे वजह यह है कि अंक शास्त्र की गणना में इस मूलांक के लोग अत्यधिक भाग्यशाली होते हैं। साथ ही ऐसे जातक स्वतंत्र व शक्तिशाली विचारों वाले भी होते हैं।

मूलांक 7 वालों का स्वभाव-
अंक ज्योतिष के जानकारों के अनुसार मूलांक 7 वाले लोग असामान्य व्यक्तित्व के स्वामी होते हैं, साथ ही ऐसे लोग अपनी मेहनत के दम पर अपने जीवन को सफलता की उंचाइयों तक ले जाते हैं, साथ ही इनकी कल्पना शक्ति भी अत्यंत तेज होती है।

mulank-7.png

मूलांक 7 का कॅरियर-
मूलांक 7 के लोग दृढ़ निश्चय प्रवृत्ति के होते हैं। ऐसे में ये जो ठान लेते हैं, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। ऐसे में ये जीवन में हर सफलता को प्राप्त करने में सक्षम होते हैं।


निडर और निष्पक्ष-
मूलांक 7 के लोग अपने विचार किसी के भी सामने खुलकर रखने में सक्षम होते हैं। कुल मिलाकर ये अपने विचार रखने में कभी पीछे नहीं रहते। ये अपना पॉइंट आॅफ व्यू निडर और निष्पक्ष होकर सामने रखते हैं।

किस्मत बदलने में होते हैं सक्षम-
इस मूलांक यानि 7 के लोग जिस किसी परिवार में जन्म लेते हैं उस परिवार की किस्मत बदल देते हैं। इसके तहत परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होने लगती है साथ ही घर में खुशहाली भी आने लगती है।

you_are_lucky.png

जानकारों के अनुसार मूलांक 7 वालों को कुबेर देव के कुछ विशेष मंत्रों में से किसी एक मंत्र का मनचाही स्थिति के तहत हर रोज जाप करना चाहिए।

कुबेर देव का अमोघ मंत्र :
मंत्र : ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये
धनधान्यसमृद्धिं मे देहि दापय स्वाहा॥

अष्टलक्ष्मी कुबेर मंत्र :
मंत्र : ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः॥

धन प्राप्ति का कुबेर मंत्र :
मंत्र : ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः॥



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/q3FLnZ5
أحدث أقدم