11 को पं. मिश्रा की कथा, बंगाली ब्रिज से कनाडि़या अंडरपास तक वाहन प्रतिबंधित

इंदौर. कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा की 11 सितंबर को बंगाली चौराहे के पास एक दिवसीय शिव चर्चा कथा में भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्शन प्लान बनाया है। इस दौरान बंगाली चौराहा ब्रिज से कनाडि़या अंडरपास तक वाहनों की आवाजाही पर पूर्णत: प्रतिबंध होगा। पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि वे इस दौरान डीपीएस स्कूल अंडरपास, कनाडि़या अंडरपास, बिचौली हप्सी अंडरपास का उपयोग करने से बचें और एबी रोड बायपास का उपयोग कर देवगुराडि़या से शहर में प्रवेश करें।

ऐसा रहेगा डायवर्शन- बंगाली चौराहा से कनाडि़या अंडरपास की ओर जाने के लिए वाहन पीपल्यहाना चौराहा, जेएमबी चौराहा, स्कीम नंबर 140 चौराहा से होकर शहर के बाहर जा सकेंगे। बंगाली चौराहा से खजराना चौराहा, रोबोट चौराहा होते हुए रेडिसन चौराहा से शहर के बाहर जा सकेंगे।

- शहर में भोपाल, देवास की ओर से आने वाले समस्त वाहन मांगलिया टोल टैक्स होकर शहर में प्रवेश करेंगे। बायपास स्थित कॉलोनियों के रहवासी ग्रेट सेरेटन होटल के पास स्थित अंडरपास का उपयोग कर गोल्डन लीफ होटल निपानिया की ओर से शहर में प्रवेश करेंगे।

- ग्राम कनाडि़या की ओर से आने वाले समस्त वाहन कनाडि़या अंडरपास के बाईं ओर से सर्विस रोड का उपयोग कर होटल प्राइड बिचौली मर्दाना अंडरपास से शहर में आएंगे।

- समस्त यात्री वाहन/लोक परिवहन वाहन/सभी बसें देवगुराडि़या चौराहे से तथा मांगलिया टोल टैक्स की ओर से शहर में प्रवेश कर सकेंगी।

- खंडवा-पीथमपुर-नेमावर की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन देवास नाका, निपानिया चौराहा, बॉम्बे हॉस्पिटल, रेडिसन चौराहा, स्टार चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे।

- खंडवा, पीथमपुर, नेमावर की ओर से आने वाले समस्त भारी वाहन शहर में पटेल नगर कट दस्तूर डिलाइट होटल से स्टार चौराहा की ओर प्रतिबंधित रहेंगे।

- सभी भारी वाहन परिवर्तित मार्ग मांगलिया टोल टैक्स भारत पेट्रोलियम डिपो लसूडि़या थाने के सामने से शहर में आवागमन कर सकेंगे।

------------

यहां रहेगी पार्किंग

- देवास/एबी रोड बायपास पर स्थित कॉलोनियों की ओर से आने वाले श्रृद्धालु अपने वाहन कनाडि़या अंडरपास के बाईं ओर स्थित सर्विस रोड से एकान्या महाविद्यालय के पास स्थित सीमेंटेड रोड ओम मंगल गार्डन गैस गोदाम तथा डीमार्ट के मैदान में पार्क कर सकेंगे।

- खंडवा रोड/कनाडि़या ग्राम की ओर से आने वाले वाहन बिचौली हप्सी अंडरपास के बाईं ओर स्थित सर्विस रोड से भूरी टेकरी सीमेंटेड रोड तथा मानवता नगर खेल मैदान में पार्क होंगे।

- आवश्यक सेवाओं में लगे वाहन जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड पर प्रतिबंध नहीं रहेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/RZwjBMN
Previous Post Next Post