झंडे-बैनर और पोस्टर से पटा पूरा मार्ग

इंदौर। भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा आज इंदौर शहर में प्रवेश करेगी। शुरुआत राऊ विधानसभा से सुबह 11.30 बजे होगी। शहर की जिन विधानसभाओं से यात्रा गुजरेगी वहां पर झंडे-बैनर और पोस्टर से पूरा मार्ग पाट दिया गया है। इसके साथ ही स्वागत के लिए जगह-जगह मंच लगाए गए हैं। जिन पर से विधानसभा चुनाव लडऩे की दावेदारी करने वाले नेता अपनी ताकत दिखाएंगे। इधर, जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। इसके साथ ही यातायात पुलिस ने यात्रा मार्ग पर सुबह से ही भारी वाहन का प्रवेश बंद कर दिया था।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जन का आशीर्वाद लेने भाजपाई निकले हैं। जन आशीर्वाद यात्रा का इंदौर शहर में प्रवेश आज होगा। यात्रा की शुरुआत राऊ विधानसभा के प्रतीक्षा ढाबा भोलाराम उस्ताद मार्ग से सुबह 11.30 बजे होगी। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान शामिल होंगे। दरअसल, यह यात्रा सुबह 9 बजे से शुरू होना थी, लेकिन मुख्यमंत्री चौहान के इंदौर देरी से आने पर यात्रा को ढाई घंटे लेट कर दिया गया। प्रतीक्षा ढाबा से शुरू होने वली यात्रा राजीव गांधी सर्कल, निर्भयङ्क्षसह पटेल प्रतिमा, चाणक्यपुरी चौराहे से अलग-अलग मार्ग से होते हुए दोपहर 1.30 बजे के आसपास दशहरा मैदान पानी की टंकी पहुंचेगी।

सीएम का वाहन रैली के रूप में अभिनंदन
यात्रा में मुख्यमंत्री चौहान का स्वागत युवा मोर्चा करेगा। नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा ने बताया कि 1 हजार से अधिक युवा कार्यकर्ता वाहनों पर निकलेंगे। भगवा साफे, टी शर्ट, ध्वज, भाजपा बड़े झंडे, कमल की फूल की माला भी रहेगी। सभी कार्यकर्ता शुभकारज गार्डन में वाहन से रैली के रूप में प्रतीक्षा ढाबे के सामने स्थित गुरुद्वारा से सीएम का रिसीव करेंगे। हर विधानसभा मे युवा मोर्चा वाहन रैली के रूप में यात्रा में आगे आगे चलेगा।

बैनर में पूर्व विधायक व नेताओं के फोटो
चार नंबर विधानसभा में अन्नपूर्णा रोड से महू नाका की और बैंक कालोनी के कॉर्नर पर बड़ा मंच तैयार किया गया है। इस मंच पर बैनर लगाया गया है। इस बैनर पर कमल के फूल के साथ ही पूर्व विधायक व ऐसे नेताओं के फोटो लगाए गए हैं जिन्होंने विधानसभा चार को अयोध्या बनाने में अपना खून पसीना बहाया है। बैनर के माध्यम से यह संदेश दे रहे हैं कि यह किसी विशेष की अयोध्या नहीं है, बल्कि भाजपा की अयोध्या है।

झंडे-बैनर और पोस्टर से पटा पूरा मार्ग

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/gBt2bD8
Previous Post Next Post