
इंदौर। द्वारकापुरी इलाके में एक बाइक सवार ने कोचिंग जा रही एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर उसे पेट में लात मार दी। छात्रा ने शोर मचाया तो लोगों ने आरोपी को पीछाकर दबोच लिया और जमकर धुनाई कर दी। उधर आरोपी की पत्नी ने भी छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उक्त घटना कल रात करीब 8 बजे द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में प्रजापत नगर सर्विस रोड पर हुई। डीसीपी आरके सिंह के मुताबिक 15 वर्षीय पीडि़ता की शिकायत पर 27 वर्षीय आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया। किशोरी ने पुलिस को बताया कि वह कोचिंग क्लास में पढ़ाई के लिए पैदल जा रही थी। उसी समय आरोपी बाइक पर सवार होकर आया और बोला कि तुम्हारे भाई ने मुझे छोडऩे के लिए कहा है। जब पीडि़ता ने कहा कि आप पहले भैय्या से फोन पर मेरी बात करवा दो। इस पर आरोपी ने बुरी नियत से उसका हाथ पकड लिया। इसका विरोध करते हुए उसने शोर मचाया तो आरोपी ने उसके पेट में लात मार दी और भाग गया। शोर सुनते ही आसपास के राह चलते लोगों ने आरोपी का पीछा कर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। डीसीपी सिंह के मुताबिक दूसरी तरफ, आरोपी युवक की 22 वर्षीय पत्नी की रिपोर्ट पर छात्रा के एक परिजन के खिलाफ भी छेड़छाड़ और मारपीट का केस दर्ज किया गया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने मेरे पति को पकड़ रखा था और मारपीट की जा रही थी। मेरे विरोध करने पर आरोपी मेरे पास आया और बोला कि इसने मेरी पत्नी को छेड़ा है। मैंने कहा अगर मेरे पति ने छेड़छाड़ की है तो मैं खुद इसकी रिपोर्ट करवाउंगी। इस पर आरोपी ने बुरी नियत से मेरा हाथ पकड लिया और मारपीट की। धमकाया कि तुझे उठा कर ले जाऊंगा और तुझे व तेरे पति को जान से मार दूंगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mUXoFd