मामूली सी बात पर दो युवकों को चाकू से गोदा

इंदौर। भंवरकुआं थाना क्षेत्र में आरोपियों ने दो ऑटो रिक्शा चालकों को चाकू से गोद दिया। उनका कसूर बस इतना था कि दोनों ने बस स्टैंड पर आए आरोपी से पूछ लिया कि उसे कहां पर जाना है। इसी बात पर विवाद हुआ और आरोपी ने युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। जब उसका साथी बचाने के लिए आया तो उसे भी हमला कर घायल कर दिया। वहीं आजाद नगर में भी हत्या के प्रयास का मामला आया है।
इकलाख खान पिता गफ्फार खान निवासी कोहिनूर कॉलोनी की शिकायत पर मोहम्मद वकार खान पिता रफीक अहमद खान निवासी राम रहीम कॉलोनी के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। आरोपी ने शाहरुख पठान पिता अब्दुल जलील खान (29) निवासी कोहिनूर कॉलोनी को चाकू मारा। इकलाख ने पुलिस को बताया कि वह और घायल दोनों ऑटोरिक्शा चालक हैं। आरोपी बस से तीन इमली चौराहा के बस स्टैंड पर उतरा । उसने पूछ लिया कि कहां जाना है। इसी बात पर आरोपी ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। जब उसने और शाहरुख ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने चाकू निकाल लिया। जान से मारने की नीयत से शाहरुख फर चाकू से वार पर दिया। उसके पेट, हाथ, कंधे में गंभीर चोट आई है। फरियादी के बीच-बचाव करने पर उस पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायल हालत में दोनों को अस्पताल ले जाया गया। विवाद की सूचना पर पुलिस का दल वहां पर पहुंच गया था। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
आजाद नगर में भी वारदात
आजाद नगर में आरोपियों ने एक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अजय पिता मुन्नालाल निवासी नीमखेड़ा, देवास की शिकायत पर जितेंद्र सिहं डाबर निवासी पालदा के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। आरोपी ने पिन्टू पिता रमेश भार्गव (18) को चाकू मार दिया। वारदात उद्योग नगर पालदा में हुई है। आरोपी और फरियादी के बीच में विवाद हो गया। उसी समय से सामने से अजय का भाई से आया। जिसनें बीच-बचाव किया तब आरोपी ने उसके साथ में मारपीट की। विरोध करने पर जान से मारने की नीयत से पिंटू को चाकू से मार दिया। उसके पेट में गंभीर चोट आई है। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर इलाज चल रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/CUWi8e7
Previous Post Next Post