आंखें बंद कर लगाया ध्यान, महाकाल की भक्ति में डूबीं एक्ट्रेस सारा अली खान

उज्जैन. महाकाल का प्रताप ही कुछ ऐसा है कि बड़ा नेता हों या अभिनेता, यहां आकर नतमस्तक होता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान भी महाकाल की भक्ति में डूब गई हैं। वे सुबह सुबह उज्जैन आईं और बाबा के दर्शन करने महाकाल मंदिर पहुंच गईं। सारा अली खान महाकाल की 4 बजे होनेवाली भस्म आरती में भी शामिल हुईं।

सारा अली की फिल्म 'जरा हटके, जरा बचके' रिलीज होनेवाली है। फिल्म में उनकी विकी कौशल के साथ बनी जोड़ी को लेकर खासी चर्चा हो रही है। है। फिल्म की रिलीज से पहले वे यहां आईं और महाकाल की पूजा की। वे महाकाल की भक्ति में ऐसी लीन हुईं कि उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर बाकायदा आंख मूंदकर ध्यान लगाया।

महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित संजय गुरु ने बताया कि सुबह सारा अली खान बाबा महाकाल की भस्मआरती में शामिल हुईं। उन्होंने गर्भ गृह में जाकर महाकाल की पूजा की और इसके बाद वे नंदी हॉल में गईं जहां ध्यान रमाया। सारा अली खान बाद में कोटि तीर्थ कुंड गईं और ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप किया। उन्होंने करीब एक घंटे तक मंत्र जाप किया। वे सुबह सात बजे की आरती में भी शामिल हुईं।

सारा अली महाकाल की भक्त हैं। वह समय समय पर महाकाल की पूजा और दर्शन करने उज्जैन आती रहती हैं। बताया जा रहा है कि वे इंदौर रवाना हो गई हैं जहां से 11:30 बजे उनकी फ्लाइट है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/0At7O1z
Previous Post Next Post