भारत के अनुरोध का असर नहीं, ब्रिसबेन में हुआ खालिस्‍तान का 'जनमत संग्रह', बिगड़ेंगे ऑस्‍ट्रेलिया संग रिश्‍ते?

ऑस्‍ट्रेलिया और भारत (Australia and India) के रिश्‍ते खालिस्‍तान (Khalistan) की वजह से बिगड़ने की आशंका है। ब्रिसबेन (Brisbane) में रविवार को हुआ खालिस्‍तान जनमत संग्रह (Khalistan Referendum 2020) के बाद दोनों के बीच तनाव बढ़ सकता है। भारत की तरफ से इसे रोकने की अपील की गई थी लेकिन फिर भी इ जनमत संग्रह को कराया गया।

from World News in Hindi, International News, World News Headlines, दुनिया की खबरें, विश्व समाचार - Navbharat Times https://ift.tt/qblT6ca
أحدث أقدم