Sovereign Gold Bond Scheme: खुल गई सस्ता सोना लेने की स्कीम, जानें कौन और कैसे ले सकते हैं गोल्ड

<p style="text-align: justify;"><strong>Sovereign Gold Bond:</strong> भारतीय रिजर्व बैंक की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी सीरीज आज से पांच दिनों के लिए खुल गई है. इस योजना के तहत सोने की खरीद पर छूट मिल रही है. गोल्ड बॉन्ड के लिए मूल्य 5197 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है. अगर आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए ऑनलाइन तरीके से आवेदन करते हैं तो प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट के साथ आपको एक ग्राम सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए सिर्फ 5147 रुपये ही चुकाने होंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहली सीरीज</strong><br />सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की वित्त वर्ष 2022-23 की पहली सीरीज में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इश्यू प्राइस 5091 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया था. ऑनलाइन खरीदने पर आपको प्रति ग्राम 50 रुपये की अतिरिक्त छूट मिली तो इसकी कीमत 5041 रुपये प्रति ग्राम हो गई थी. इसकी पहली सीरीज 20 जून से 23 जून 2022 को खुली थी जिसमें निवेशकों को सस्ता सोना लेने का मौका मिला था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गोल्ड बॉन्ड पर मिलता है ब्याज भी&nbsp;</strong><br />सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने पर इश्यू प्राइस पर हर साल 2.50 फीसदी का तयशुदा ब्याज मिलता है जो हर 6 महीने में आपके खाते में क्रेडिट होता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितना और कौन कर सकते हैं निवेश</strong><br />ये बॉन्ड निवासी व्यक्तियों, अविभाजित हिंदू परिवार (HUF), न्यासों, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थाएं ही खरीद सकते हैं. इंडीविजुअल निवेशक एक साल में अधिकतम 4 किलोग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकते हैं. इसके अलावा ट्रस्ट या संस्थाएं एक साल में अधिकतम 20 किलोग्रम के बॉन्&zwj;ड खरीद सकती हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऑनलाइन खरीदने पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट</strong><br />डिजिटल माध्यम से गोल्ड बॉन्ड के लिये आवेदन और भुगतान करने वाले निवेशकों के लिए सब्सक्रिप्शन प्राइस 50 रुपये प्रति ग्राम कम होगा. निवेशकों को निर्धारित मूल्य पर सालाना 2.5 फीदी ब्याज छमाही आधार पर दिया जाएगा. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की अवधि आठ वर्ष की होगी और पांचवे वर्ष के बाद कस्टमर्स के पास इससे बाहर निकलने का विकल्प होगा. इन बॉन्ड का मैच्योरिटी पीरियड 8 साल और लॉक-इन पीरीयड 5 साल का है तो इसका प्रीमैच्योर रिडेंप्शन 5 साल और फुल रिडेंप्शन 8 साल के बाद हो सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गोल्ड बॉन्ड कहां से खरीद सकते हैं?</strong><br />निवेशक इसे स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), पोस्ट ऑफिस और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों (Stock Exchanges), NSE और BSE के जरिए खरीद सकते हैं. हालांकि स्माल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंक से आप ये नहीं खरीद सकते हैं. गोल्ड बॉन्ड की यूनिट खरीदें और उसके मूल्य के बराबर का अमाउंट आपके डीमैट खाते से जुड़े अकाउंट से कट जाते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/lcGL5JI Market Opening: बाजार गिरावट पर खुला, सेंसेक्स 285 अंक टूटकर 59361 पर, निफ्टी 17682 पर ओपन</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/y2cKpBA अच्छी खबर! UPI सर्विसेज के लिए चार्ज लगाने का कोई विचार नहीं, वित्त मंत्रालय ने किया साफ</strong></a></p>

from business https://ift.tt/peIAbyo
Previous Post Next Post