स्पीड ब्रेकर से उछल घर में घुस गई कार

इंदौर। बीती रात एक बेकाबू कार एक घर में घुस गई। घर की दीवार तोड़कर कार ने सो रहे वृद्ध को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक घायल हो गया वहीं गाडी़ चला रही युवती भी गंभीर रूप से घायल हो गई। घर में घुसने के बाद गाड़ी अंदर जाकर पलट गई। विजय पिता भैयालाल (60) निवासी पीपल्याहाना मेन रोड को घायल हालत में इलाज के लिए बड़े अस्पताल लाया गया है।
विजय ने बताया कि वह अंडे का ठेला लगाता है। कल रात को घर में सो रहा था। इसी दौरान एक कार तेजी से आई और उनके घर में घुस गई। इस हादसे में उनकी कमर और हाथ में गंभीर चोट आई है। किसी तरह से आसपास के लोगों की मदद से वह बाहर निकले और अस्पताल पहुंचे। कार एक युवती चला रही थी। उसका नाम पल्लवी शर्मा है और टक्कर लगने से वह भी गंभीर रूप से घायल हुई है। उसकी आंख में चोट आई है। घटना के बाद उसके साथी भी वहां पर आ गए और उसे निजी अस्पताल ले गए हैं। हादसे की सूचना पर पुलिस का दल भी घटनास्थल पर पहुंच गया था।अब तक की जांच में पता चला है कि कार कृषि कॉलेज की ओर से पीपल्याहाना चौराहे की ओर जा रही थी। पीपल्याहाना गांव के पास उनकी गाडी का संतुलन बिगड़ा और कार सीधे घर में जा घुसी।
तेज गति में थी कार
घायल के परिवार ने बताया कि कार की स्पीड काफी तेज थी। स्पीड ब्रेकर के कार उछली और इसके बाद वह गाड़ी बिजली के खंबे से टकराई। कार चला रही युवती ने गाड़ी को कंट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन वह संतुलन नहीं बना पाई। इसके बाद कार विजय के घर के सामने एक पेड़ से टकराई और फिर पलट कर सीधे विजय के घर में दीवार तोड़ते हुए पलट गई। गाड़ी का एक दरवाजा टूट गया है। परिवार ने लड़की के नशे में होने का भी आरोप लगाया है।
रावजी बाजार में कार ने मारी टक्कर
जबरन कॉलोनी मेेन रोड पर भी एक कार की टक्कर को लेकर हंगामा हो गया। पुलिस के अनुसार इस हादसे में दीपक पिता गोङ्क्षवद गौड़ निवासी प्रकाश का बगीचा घायल हो गया है। वह कल सड़क से जा रहा था। इसी दौरान कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद वहां पर भीड़ जमा हो गई थी। हंगामे की सूचना पर पुुलिस का दल भी वहां पर पहुंच गया। पुलिस ने घायल की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है और कार्रवाई कर रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/cROKCEN
أحدث أقدم