इंदौर।
भारी बारिश की चेतावनी के चलते जिला प्रशासन ने पर्यटक स्थलों पर आमजन के आवाजाही प्रतिबंधित कर दिया है। 31 अगस्त तक पर्यटक इन स्थलों पर सैर-सपाटे पर नहीं जा सकेंगे। इसका असर प्रदेश की एक मात्र हेरिटेज ट्रेन पर नजर आ रहा है। ट्रेन 30 प्रतिशत खाली जा रही है। दूसरी ओर आईआरसीटीसी की साइट पर ट्रेन में वेटिंग आ रही है। साइट पर आगामी बुधवार तक 40 वेटिंग दिखा रही है।
रतलाम मंडल ने प्रशासन के प्रतिबंध के बाद भी ट्रेन का संचालन नियमित रखा है। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों ने प्रतिबंध से पूर्व ही टिकट बुकिंग करा लिए हैं। आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर इस महीने की अधिकांश तारीखों में वेटिंग दिखाई दे रही है। जनरल कोच की फुल होने के साथ वेटिंग 50 से अधिक है और विस्टाडोम में एक-दो सीट जरूर दिखाई दे रही है। पिछले दो दिन से ट्रेन 30 फीसदी खाली जा रही है। प्रतिबंध का असर अब ट्रेन पर नजर आने लगा है। हालांकि प्रशासन के प्रतिबंध के बाद रेलवे ने सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए हैं।
रेलवे ने स्टेशनों पर ठहराव के समय में किया बदलाव
दूसरी ओर रेलवे ने पर्यटन स्थलों पर लगे प्रतिबंध के बाद भी ट्रेन का नियमित संचालन रखा। हालांकि पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर रेलवे प्रशासन ने पातालपानी, टंट्या मामा प्लेटफॉर्म में ट्रेन के ठहराव के समय में बदलाव कर दिया है। पातालपानी का ठहराव 20 मिनट कम कर दिया और टंट्या मामा प्लेटफॉर्म पर भी ठहराव को कम करते हुए 50 मिनट की 30 मिनट कर दिया गया है। वहीं कालाकुंड प्लेटफॉर्म पर ट्रेन दो घंटे रुकती है। इस दौरान यात्रियों को प्लेटफॉर्म से बाहर नहीं जाने दिया जाता है।
रिफंड नहीं मिलने से नहीं करा रहे टिकट निरस्त
रेलवे के अधिकारियों की मानें तो हेरिटेज ट्रेन में यात्रियों की संख्या में 30 फीसदी तक गिरावट आ गई है। हालांकि शनिवार-रविवार जरूर यात्रियों की संख्या अधिक रहती है, लेकिन सामान्य दिनों में यात्रियों की संख्या में गिरावट आने लगी है। ऑनलाइन बुकिंग कराने के बाद यात्री यात्रा नहीं कर रहे हैं और न ही टिकट कैंसल करा रहे हैं। सामान्य कोच का टिकट 40 रुपए होने से यात्री इसे निरस्त इसलिए नहीं करा रहे हैं, क्योंकि उन्हें रिफंड नहीं मिलता है।
बुधवार तक वेटिंगइधर, सामान्य कोच में बुधवार तक की वेटिंग चल रही है। कल 76 , मंगलवार को 26 और बुधवार को 40 वेटिंग आ रही है। वहीं विस्टाडोम में सोमवार को 4 तो मंगलवार को 9 वेटिंग है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/qRmdGhs