कोरोना से राहत : जुलाई की तुलना में अगस्त में गिरने लगा ग्राफ

इंदौर। कोरोना संक्रमण के नए मामले जुलाई की तुलना में अब कम होने लगे हैं। अगस्त महीना संक्रमण के लिहाज से राहत भरा नजर आ रहा है। जिले में नए संक्रमित मरीज भी अब 25-30 के आसपास ही आ रहे हैं, दूसरी ओर सक्रिय मरीज घटकर 165 से कम हो गए हैं। जो एक महीने में 80 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है। कुल मिलाकर अगस्त में कोरोना संक्रमण राहत दे रहा है। शनिवार रात को शहर में कोरोना के नए मरीज 24 आए और सक्रिय मरीज 163 हो गए हैं।

जुलाई माह में संक्रमण पीक पर पहुंच गया था और एक समय ऐसा भी आया था कि कुछ दिनों तक लगातार नए मरीज 100 से अधिक तक आए थे। सक्रिय मरीज भी चरम पर पहुंच गए थे और 24 जुलाई को 793 सक्रिय मरीज तक दर्ज किए गए थे। हालांकि विभाग ने टेङ्क्षस्टग भी घटाकर आधी कर दी है, लेकिन टेङ्क्षस्टग कम होने से मामले प्रभावित नहीं हो रहे हैं। अधिकारियों का मानना है कि अस्पतालों में टेङ्क्षस्टग की जा रही है और कोविड संक्रमण में गिरावट आई है। छुटपुट मामलों को छोड दिया जाए तो गंभीर स्थिति नहीं है। जुलाई में संक्रमण पीक पर होने से विभाग ने टेङ्क्षस्टग की संख्या में इजाफा कर दिया था, लेकिन जैसे-जैसे मरीजों का ग्राफ गिरने लगा विभाग ने सैंपङ्क्षलग भी कम कर दी है। सीएमएचओ डॉ. बीएस सैतिया ने कहा कि विभाग लोगों से लगातार अपील कर रहा है कि त्योहारों के समय अतिरिक्त सावधानियां रखें। कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। उन्होंने कहा कि जुलाई की तुलना में अगस्त में केस कम हो रहे हैं।

स्वस्थ होने की दर बढ़ी
शहर में स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़ गई है। शनिवार आए हेल्थ बुलेटिन को देखें तो 306 सैंपल टेस्ट किए गए थे, जिनमें 24 नए मरीज सामने आए थे और 39 मरीज स्वस्थ हुए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/iWRNCQU
Previous Post Next Post