
इंदौर। कोरोना संक्रमण के रोज नए मरीजों लगातार सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अब तक सैंपङ्क्षलग की संख्या में इजाफा नहीं किया है। अभी भी सैंपङ्क्षलग 600 के आसपास ही की जा रही है। पिछले तीन दिन में नए मरीज 100 से कम आ रहे हैं। विभाग ने फिलहाल रैपिड एंटीजन टेस्ट करना ही बंद कर दिया है। हालांकि पूर्व में भी स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों ने रैपिड टेस्ट बंद किए जाने के निर्देश जारी कर दिए थे। पिछले एक सप्ताह में ही कोरोना के सक्रिय मरीज 200 से अधिक बढ़ गए हैं। जिसके चलते शहर में फिलहाल संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या 635 हो गई है।
शहर में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। पिछले सप्ताह यानी 13 जुलाई को जहां सक्रिय मरीजों की संख्या 423 थी, वहीं आज 635 पर पहुंच गई है। एक सप्ताह में मरीजों की संख्या 200 से अधिक हो गई है। पिछले एक सप्ताह में शहर में नए संक्रमित मरीज 638 आएं है। वहीं 437 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
तीन दिन में मिले 300 से अधिक संक्रमित
शहर में लगतार तीन दिन तक 300 से अधिक नए मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग को ङ्क्षचता में डाल दिया था। 13,14 और 15 जुलाई को लगातार 102 ,102 और 115 नए मरीज आए थे। इन मरीजों ने सक्रिय मरीजों का आंकड़ा बढ़ा दिया। हालांकि राहत की बात यह है कि मरीजों की संख्या बढऩे पर भी अस्पतालों तक ले जाना नहीं पड़ रहा है। अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन में ही सामान्य दवाओं से तीन चार दिन में ठीक हो रहे हैं। जिन मरीजों को हाई वीपी, शुगर, हार्ट सहित अन्य बीमारियां हैं उन्हें जरूर खतरा बना हुआ है। जिसमें भी उम्रदराज लोगों के लिए संक्रमण घातक साबित हो रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/C4cp5EU