<p style="text-align: justify;"><strong>Indian Railways:</strong> रेलवे पहली बार परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को उनके निवास स्थान से 300 किलोमीटर के दायरे में परीक्षा केंद्र आवंटित करने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल करेगा. इस प्रक्रिया का उद्देश्य उम्मीदवारों को यात्रा पर व्यय होने वाले समय को कम करना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दशकों से चल रही रेलवे भर्ती बोर्ड के उम्मीदवारों की शिकायत को किया ऐड्रेस</strong><br />दशकों से रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की शिकायत रही है कि परीक्षा केंद्र उनके निवास स्थान से दूर बना दिया जाता है, जिसकी वजह से उन्हें न केवल लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, बल्कि रहने और खाने-पीने पर अतिरिक्त पैसा खर्च करना पड़ता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रेलवे के सीनियर ऑफिसर ने दिया बयान</strong><br />एक सीनियर ऑफिसर ने कहा, "हम प्रत्येक उम्मीदवार द्वारा पते के साथ दिए गए पिन कोड को गूगल मैप के जरिये उनके निवास स्थान से 300 किलोमीटर के दायरे में मौजूद परीक्षा केंद्र के साथ जोड़ रहे हैं. साथ ही यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि केंद्र तक परिवहन के विभिन्न साधनों जैसे बस और ट्रेन के जरिये आवागमन सुलभ हो. अगर यह काम करता है, तो हम उम्मीदवारों की एक बहुत ही नियमित और स्थायी समस्या का समधान कर सकेंगे."</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, "मौजूदा समय में हम 99 फीसदी उम्मीदवारों को 300 किलोमीटर के दायरे में परीक्षा केंद्र देने में सफल रहे हैं जबकि शत फीसदी महिला उम्मीदवारों को 400 किलोमीटर के दायरे में बने परीक्षा केंद्रों में समायोजित किया गया है." हालांकि अधिकारियों का कहना है कि उत्तर पूर्वी राज्यों के उम्मीदवारों को 300 किलोमीटर के दायरे में समायोजित करने में मुश्किल आ रही है क्योंकि वहां कुछ ही परीक्षा केंद्र हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>30 जुलाई को है लेवल 4-लेवल 6 की परीक्षा</strong><br />यह नयी प्रक्रिया 30 जुलाई को होने वाली स्तर-6 और स्तर 4 कंप्यूटर आधारित परीक्षा में लागू होगी. इस परीक्षा में 7,026 पदों के लिए 90 केंद्रों पर परीक्षा होगी जिसमें करीब 60 हजार उम्मीदवार हिस्सा लेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ट्विटर पर RRB कैंडीडेट्स ने जताई थी चिंता</strong><br />आरआरबी द्वारा अंतिम चरण की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी किए जाने के बाद अधिकतर उम्मीदवारों ने ट्विटर के जरिये उन्हें दूर आवंटित परीक्षा केंद्रों को लेकर चिंता प्रकट की. कोलकाता की एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने कहा कि उन्हें कर्नाटक में परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है जबकि बेंगलुरु के एक उम्मीदवार ने कहा कि उसे 1,900 किलोमीटर दूर रांची में परीक्षा केंद्र दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/2zWFeXM Price Today: सोने का दाम महीने के सबसे निचले स्तर पर, जानें आज कितने सस्ते हुए गोल्ड और सिल्वर</strong></a></p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/nfMdeRJ Market Opening: बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा चढ़कर 55,486 पर खुला, निफ्टी 16562 पर ओपन</strong></a></p> </div>
from business https://ift.tt/sEIJpUw
from business https://ift.tt/sEIJpUw