पत्नी से विवाद में जहर खाकर की आत्महत्या

इंदौर। सुंदर नगर में रहने वाले एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि पत्नी से वह परेशान चल रहा था। पत्नी कई बार थाने पर उनके खिलाफ शिकायत भी कर चुकी है। जब समझाने की कोशिश विफल हो गई तो उसने आत्महत्या कर ली। रवि पिता संतोष (35) को इलाज के लिए बड़े अस्पताल लाया गया था जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि वह मेडिकल स्टोर्स पर दवाइयां सप्लाई किया करते थे। उनका पत्नी से विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर वह काफी परेशान थे। पत्नी ने दो-तीन बार पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत भी कर दी थी। उसे समझाने की कोशिश भी की, लेकिन घर के हालत नहीं सुधरे। इस पर परेशान होकर उन्होंने जहर खा लिया। परिवार उसे इलाज के लिए पास के अस्पताल लाया गया, जहां से एमवायएच लाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। वहीं रामदत्त का भट्टा में रहने वाले रूदा (12) को भी मृत अवस्था में इलाज के लिए बड़े लाया गया था। पुलिस अब दोनों ही मामलों में मर्ग कायम जांच कर रही है।
शराब ने ली जान
इंदिरा नगर में रहने वाले एक युवक की शराब पीने से मौत हो गई। राजेश पिता दयाराम (40) को मृत अवस्था में बड़े अस्पताल लाया गया था। परिजनों ने बताया कि राजेश शराब पीने की आदी था। ज्यादा शराब पीने के कारण उसकी तबियत बिगड़ गई थी। उसका पास के अस्पताल में इलाज चल रहा था। कल उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/JyUnObP
أحدث أقدم