Loan Tips: माइक्रोफाइनेंस प्‍लेटफॉर्म के जरिए उधार ले रहे हैं तो पढ़ें पूरी खबर, ये 5 बातें पता होने से आसानी से मिल जाएगा कर्ज

<p style="text-align: justify;"><strong>Microfinance Loan Tips: </strong>&nbsp;माइक्रोफाइनेंसिंग उन देशों में बेहतर काम कर सकती हैं, जहां बड़ी आबादी में बैंकिंग (Banking) की कम सुविधा वाले या इस सुविधा से वंचित लोग हैं. इसके अलावा क्रेडिट हिस्&zwj;ट्री का अभाव, क्रेडिट स्&zwj;कोर (Credit Score) में पीछे होना, डॉक्&zwj;यूमेंट और पहचान पत्र (Identity Card) आदि की कमी के कारण भी जिन लोगों को लोन नहीं मिल पाता, उनके लिए भी माइक्रोफाइनेंसिंग प्&zwj;लेटफॉर्म्&zwj;स असरदार साबित हो सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, बिना किसी पारंपरिक प्रक्रिया को पूरा किए ही अगर ये माइक्रोलेंडिंग प्&zwj;लेटफॉर्म्&zwj;स लोगों को कर्ज मुहैया करा रहे हैं तो इसके पीछे डाटा साइंस, एआई और मशीन लर्निंग एल्&zwj;गोरिदम का बड़ा रोल रहता है. ऐसे में यहां न सिर्फ लोन पाना आसान हो गया है, बल्कि पैसा जल्&zwj;दी भी मिल जाता है. स्मार्टकॉइन के सीईओ और को-फाउंडर रोहित गर्ग का कहना है कि तमाम मुश्किलों को आसान करने वाले माइक्रोफाइनेंस प्&zwj;लेटफॉर्म्&zwj;स पर लोन के लिए आवेदन करने से पहले कुछ चीजों को सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है, ताकि आगे परेशानी न हो.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्रेडिट हिस्&zwj;ट्री का रखें ख्याल</strong></p> <p style="text-align: justify;">एक अच्&zwj;छी क्रेडिट हिस्&zwj;ट्री समय पर लोन चुकाने की आपकी विश्&zwj;वसनीयता एवं क्षमता को दर्शाती है. एक अनुकूल क्रेडिट स्&zwj;कोर एक अच्&zwj;छी क्रेडिट हिस्&zwj;ट्री की बुनियाद है, जो 300 से 900 के बीच रहता है और 750 से ऊपर का कोई भी स्&zwj;कोर अच्छा माना जाता है. मजबूत क्रेडिट स्&zwj;कोर बरकरार रखना आसान है, बस आपको सभी बकाया समय पर चुकाते रहने की जरूरत है. अपने क्रेडिट कार्ड की संख्&zwj;या घटाकर भी स्&zwj;वस्&zwj;थ क्रेडिट स्&zwj;कोर बनाया जा सकता है. क्रेडिट कार्ड पर कभी 30 फीसदी से ज्&zwj;यादा राशि खर्च न करें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ब्&zwj;याज दरों का करें आकलन</strong></p> <p style="text-align: justify;">कर्ज लेते समय देखें कि आपको सबसे कम ब्&zwj;याज दर मिल रही हो, आपको अलग-अलग लेंडर्स द्वारा पेश की जाने वाली ब्&zwj;याज दरों की तुलना करनी चाहिए. पैसाबाजार, बैंकबाजार जैसे अनेक वित्&zwj;तीय प्&zwj;लेटफॉर्म्&zwj;स पर ब्&zwj;याज दरों की तुलना आसानी से हो सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लागत का मूल्&zwj;यांकन करें</strong></p> <p style="text-align: justify;">जब भी आप कोई कर्ज लेते हैं तो उससे कई लागत भी जुड़ी होती हैं. जैसे प्रोसेसिंग शुल्&zwj;क, प्री पेमेंट फीस और विलंब से भुगतान करने की फीस. इससे आप अपने फाइनेंस को ज्&zwj;यादा असरदार तरीके से मैनेज कर सकते हैं और इस बात को आसानी से समझ सकते हैं कि क्&zwj;या लोन के लिए आवेदन करना मायने रखता है या नहीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/8KqXnQ0 Vs Ambani: दौलत की रेस में अंबानी से आगे निकले अडानी, जानें दोनों के कारोबार और कमाई के बारे में सभी बातें</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/RFNJDfb Service Charge: जबरदस्ती ग्राहकों से सर्विस चार्ज नहीं वसूल सकते रेस्टोरेंट, पढ़ें इससे जुड़ी नई चेतावनी</a></strong></p>

from business https://ift.tt/bDTzUIX
Previous Post Next Post