Fact Check: क्या भारत सरकार 'पीएम आवास योजना' के तहत दे रही 20 लाख रुपये? ये हैं इस वायरल मैसेज की सच्चाई

<p style="text-align: justify;"><strong>PIB Fact Check of Viral Message of Government Scheme:</strong> बदलते समय के साथ भारत में डिजिटलाइजेशन (Digitisation) बहुत तेजी से बढ़ा है. ऐसे में हर व्यक्ति के हाथ में आजकल स्मार्टफोन है. इसके जरिए वह दो मिनट में केवल एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं. बढ़ते डिजिटलाइजेशन के साथ-साथ साइबर अपराधों (Cyber Fraud) &nbsp;की घटनाओं में भी तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. साइबर अपराधी अलग-अलग स्कीम के नाम पर लोगों को SMS या ईमेल भेजते हैं. इसके बाद ग्राहकों की निजी जानकारी चुराकर उनके अकाउंट खाली कर देते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">आजकल सोशल मीडिया पर पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के नाम पर एक मैसेज बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत एक क्विज़ का आयोजन किया है. इस क्विज का नाम है सबका विकास महा क्विज. आपको बता दें कि वायरल मैसेज (Viral Message) की सच्चाई पता करने और लोगों को किसी तरह की फ्रॉड की घटनाओं से बचने के लिए पीआईबी फैक्ट चेक करती है. इस वायरल मैसेज का भी फैक्ट चेक (Fact Check of Viral Message) किया गया है. तो चलिए हम आपको इस मैसेज की सच्चाई बताते हैं-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>PIB ने ट्वीट कर दी जानकारी</strong><br />पीआईबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस मैसेज का फैक्ट चेक किया है. इस वायरल मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि सरकार पीएम आवास योजना के तहत सबका विकास महा क्विज का आयोजन कर रही है. इस क्विज में भाग लेने वाले लोगों को 20 साल रुपये का इनाम मिलेगा.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en" style="text-align: justify;">A message impersonating the Govt. of India claims that you can win upto ₹20 lakh by participating in the 'Sabka Vikas Maha Quiz' on PM Awas Yojana.<a href="https://twitter.com/hashtag/PIBFactcheck?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#PIBFactcheck</a> <br /><br />▶️ This Message is <a href="https://twitter.com/hashtag/FAKE?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#FAKE</a>!<br /><br />▶️ The Government of India is not associated with this text message <a href="https://t.co/oBXnAWUqsV">pic.twitter.com/oBXnAWUqsV</a></p> &mdash; PIB Fact Check (@PIBFactCheck) <a href="https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1527928560543236097?ref_src=twsrc%5Etfw">May 21, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>फर्जी है यह स्कीम</strong><br />पीआईबी ने इस वायरल मैसेज का फैक्ट चेक करके बताया है कि यह वायरल दावा पूरी तरह से फर्जी है. भारत सरकार पीएम आवास योजना के नाम पर किसी तरह के क्विज का आयोजन नहीं कर रही है. ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मैसेज पूरी तरह से फर्जी (Fake Viral Message) है. पीआईबी ने लोगों को आगाह किया है कि इस तरह के भ्रामक मैसेज के चक्कर में बिल्कुल न पड़े. यह मैसेज साइबर अपराधियों द्वारा भेजे जाते हैं. इनके द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक करके भूलकर भी अपनी पर्सनल और बैंकिंग डिटेल्स (Banking Details) न सेंड करें. ऐसा करने पर आप ठगी के शिकार हो सकते हैं. एक झटके में ही आपका बैंक अकाउंट (Bank Account) खाली हो सकता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/ADIrMh2 अब जनरल इंश्योरेंस के क्षेत्र में उतरेगा पेटीएम, कंपनी करेगी 950 करोड़ रुपये का निवेश</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/oJyApLI Yojana के लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी! एलपीजी सिलेंडर पर मिलेगी 200 रुपये की सब्सिडी</strong></a></p>

from business https://ift.tt/oCwvTQY
أحدث أقدم