Coronavirus Update: कोरोना लेकर बड़ी ख़बर! AIIMS के डॉक्टर का बड़ा दावा- सभी लोग होंगे इस वारयस से संक्रमित

<p style="text-align: justify;"><strong>Coronavirus Update:</strong> देश में कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या के बीच दिल्ली एम्स के वरिष्ठ महामारी वैज्ञानिक डॉ. संजय राय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी अब एंडेमिक स्टेज की तरफ बढ़ रही है और कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि बहुत जल्द यह लगभग सभी लोगों को हो जाएगा. इसके बाद यह एंडेमिक वायरस में बदल जाएगा. आपको बता दें कि जब कोई बीमारी किसी क्षेत्र में नियमित तौर पर बनी रहती है, लेकिन उसके केस खतरनाक तरीके से नहीं बढ़ते हैं, सिर्फ कुछ केस ही रिपोर्ट किए जाते हैं, तब उसे एंडेमिक घोषित किया जाता है.</p> <p style="text-align: justify;">डॉ. संजय राय ने यह भी कहा कि वैज्ञानिक प्रमाणों से पता चलता है कि जो लोग कोरोना से रिकवर कर गए हैं. वे इस वायरस से सबसे सुरक्षित हैं. इसके बाद जिन लोगों ने कोरोना के वैक्सीन ले लिए हैं, वे भी इस वायरस से लगभग सुरक्षित हैं. साथ ही उन्होंने कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर कहा कि इसके लक्षण गंभीर नहीं हैं और इस वेरिएंट से भी अधिकतर लोग संक्रमित हो जाएंगे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत में कोरोना फैलने की दर 1.57 हुई</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि दिल्ली और मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में घनी आबादी की वजह से ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है. हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में इसका प्रभाव कम है. इस बीच 23 जनवरी को INSACOG द्वारा जारी बुलेटिन में ये कहा गया है कि ओमिक्रॉन मेट्रों शहरों में कम्यूनिटी ट्रांशमिशन स्टेज में पहुंच गया है और इसी वजह से मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास के किए एक अध्ययन में भारत में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की दर बताने वाली 'आर-वैल्यू' 14 से 21 जनवरी के बीच और कम होकर 1.57 रह गई है.</p> <p style="text-align: justify;">आईआईटी मद्रास की शोध के अनुसार देश में संक्रमण की तीसरी लहर के आने वाले 15 दिनों में चरम पर पहुंचने की संभावना है. गौरतलब है कि 'आर-वैल्यू' बताती है कि एक व्यक्ति कितने लोगों को संक्रमित कर सकता है, यदि यह दर एक से नीचे चली जाती है तो यह माना जाता है कि वैश्विक महामारी समाप्त हो गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Delhi Rain: दिल्ली में जनवरी की बारिश से टूटा 100 साल से ज्यादा का रिकॉर्ड, जानें आगे बारिश को लेकर क्या है अनुमान" href="https://ift.tt/3nO2oeY" target="">Delhi Rain: दिल्ली में जनवरी की बारिश से टूटा 100 साल से ज्यादा का रिकॉर्ड, जानें आगे बारिश को लेकर क्या है अनुमान</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Delhi News: दिल्ली में आश्रम अंडरपास कब तैयार हो जाएगा? नोएडा, फरीदाबाद, इंडिया गेट लाजपत नगर जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी" href="https://ift.tt/3FOMwz6" target="">Delhi News: दिल्ली में आश्रम अंडरपास कब तैयार हो जाएगा? नोएडा, फरीदाबाद, इंडिया गेट लाजपत नगर जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी</a></strong></p>

from coronavirus https://ift.tt/3nRhWic
أحدث أقدم