चिप्स के पैकेट में भरकर स्पर्म की स्मगलिंग करता था आतंकवादी, पैदा हुए 101 बच्चे !

तेल अवीव : अक्सर हम जेल से तस्करी की खबरें सुनते हैं जिसमें अवैध तरीके से सामान को जेल के अंदर-बाहर पहुंचाया जाता है। इसमें ज्यादातर हथियार, मोबाइल, पैसे जैसी चीजें शामिल होती हैं। लेकिन एक आतंकवादी का दावा है कि जेल में बंद रहने के दौरान वह अपने स्पर्म की तस्करी करता था। इसके लिए वह चिप्स के पैकेट का इस्तेमाल करता था। इतना ही नहीं, आतंकवादी का कहना है कि अब तक उसके स्पर्म चार बच्चों को जन्म दे चुके हैं। फिलिस्तीनी आतंकवादी के दावे हैरान कर देने वाले हैं। डेलीस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक ये दावे फिलिस्तीनी अथॉरिटी टेलीविजन पर आतंकवादी रफत अल-करावी ने किए हैं, जो 15 साल तक इजरायल की जेल में बंद था। स्पर्म शरीर से बाहर आने के बाद लंबे समय तक जिंदा नहीं पाते लेकिन अल-करावी का दावा है कि जेल से स्पर्म से पैकेट बाहर भेजे जाते थे और उन पर स्पर्म डोनर का नाम लिखा हुआ होता था। आतंकी ने बताया कि हम स्पर्म की तस्करी जेल की कैंटीन से करते थे। कैदियों के स्पर्म से पैदा हुए करीब 101 बच्चे फिलिस्तीनी कैदी जेल की कैंटींन से अपने परिवार के लिए कोई भी पांच आइटम बाहर भेज सकते हैं। इसी के माध्यम से स्पर्म से भरे पैकेट बाहर पहुंचाए जाते थे। फिलीस्तीनी मीडिया वॉच के मुताबिक इस तरीके से अब तक करीब 101 बच्चे पैदा हो चुके हैं। दावा करने वाला आतंकी Al-Aqsa Martyrs' Brigades का हिस्सा था। उसे 2006 में इजरायल के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के बाद इजरायल ने गिरफ्तार किया था। कैसे होती थी स्पर्म की तस्करी?रिपोर्ट के मुताबिक अल-करावी ने कहा, 'हम आलू के चिप्स या कुकीज के पैकेट के अंदर सैंपल रखते थे और इसे प्रफेश्नल तरीके से सील कर देते थे ताकि जेल गार्ड या इजरायली पुलिस अधिकारियों को यह न पता चले कि पैकेट खोला गया था।' उसने आगे बताया, 'कैंटींन से बाहर आते समय कैदी के पास जो बैग होता है उसे कैदी के अलावा कोई नहीं छूता, सिवाय जो सैंपल लेने आता है। पैकेट पर सभी के नाम लिखे हुए होते थे।' परिवार कैदियों के सैंपल लेकर बाहर आता था और उन्हें रज़ान मेडिकल सेंटर में बेच देता था।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3KyBEcl
Previous Post Next Post