LIC Bima Jyoti: सालाना रिटर्न की गारंटी वाली एलआईसी की बीमा ज्योति योजना, जानिए निवेश से क्या-क्या मिलेंगे फायदे?

<p style="text-align: justify;"><strong>LIC Bima Jyoti:</strong> आज के दौर में जब जमा या फिर दूसरे निवेश पर ब्याज दरें घटती जा रही हैं, ऐसे में LIC आपके लिए ही लेकर आया है खास प्लान. इसमें रिस्क कवर के साथ-साथ हर साल गारंटीड बढ़ोतरी जैसे ऑफर दिए जा रहे हैं. हम आपको इसकी एक-एक बारीकी बताने जा रहे हैं. बीमा ज्योति (BIMA JYOTI) देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की एक नई पॉलिसी है. इस पॉलिसी के तहत बीमाधारकों को हर साल गारंटीड वृद्धि दिए जाने का दावा किया जा रहा है. एलआईसी ने इस पॉलिसी को &lsquo;आपके उज्ज्वल भविष्य की कुंजी गारंटीड&rsquo; टैगलाइन के साथ पेश किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गारंटीड रिटर्न</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल सेविंग्स प्लान है. ऐसे समय में जब निवेश पर ब्याज दरें कम हो रही हैं. एलआईसी द्वारा रिस्क कवर के साथ बीमा ज्योति पर हर साल गारंटीड बढ़ोतरी बेहतरीन आकर्षण है. इस पॉलिसी को ऑफलाइन LIC एजेंट या ऑनलाइन LIC की वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है. इसमें बेसिक सम इश्योर्ड एक लाख रुपये है. यानी न्यूनतम एक लाख रुपये की पॉलिसी ली जा सकती है. वहीं पॉलिसी की अधिकतम सम एश्योर्ड सीमा अभी तक तय नहीं की गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पॉलिसी की खास बातें</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>LIC Bima Jyoti पॉलिसी को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खरीदा जा सकता है.</li> <li>पॉलिसीधारक की न्यूनतम उम्र 90 दिन और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए.</li> <li>सम एश्योर्ड- न्यूनतम 1 लाख रुपये है वहीं अधिकतम सम एश्योर्ड की कोई सीमा नहीं तय है.</li> <li>पॉलिसी अवधि- 15 वर्ष से 20 वर्ष के लिए पॉलिसी खरीदी जा सकती है.</li> <li>प्रीमियम भुगतान अवधि- पॉलिसी अवधि से 5 वर्ष कम यानी कि अगर 20 वर्ष की पॉलिसी अवधि है तो 10 साल तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा.</li> <li>सालाना गारंटीड रिटर्न- हर साल 50 रुपये प्रति हजार का गारंटीड रिटर्न मिलेगा. यह मेच्योरिटी या फिर मृत्यु तक प्रत्येक पॉलिसी वर्ष के अंत में चालू पॉलिसी में जोड़ा जाएगा.</li> <li>प्रीमियम का भुगतान सालाना, छमाही, तिमाही या मासिक आधार पर किया जा सकता है. मासिक प्रीमियम का भुगतान सिर्फ NACH (नेशनल ऑटोमेटेड क्लीयिरिंग हाउस) के जरिए या सैलरी डिडक्शन के जरिए किया जा सकता है.</li> <li>इस पॉलिसी के जरिए लोन फैसिलिटी भी उपलब्ध है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/3pckV4s News: वन नेशन वन कार्ड की थीम को साकार करने के लिये आ गया Paytm Transit Card</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/3xw4ST0 Effect in Market: बंदिशों के डर की आशंका के चलते एयरलाइंस, होटल्स, मल्टीप्लेक्स, ट्रैवल सेक्टर से जुड़े शेयरों की पिटाई</a></strong></p>

from business https://ift.tt/3xwcHIp
Previous Post Next Post