New Rule: बैंकिंग समेत इन सेक्टर में कल से बदल जाएंगे कई नियम, जानिए आप पर क्या पड़ेगा असर

<p style="text-align: justify;"><strong>New Rule:</strong> देशभर में कल यानी एक अगस्त से बैंकिंग और इंडिया पोस्ट समेत अन्य सेक्टर्स से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है. आपके रोजाना के बैंकिंग के कार्यों पर भी इसका असर देखने को मिलेगा. ईएमआई का भुगतान करने वाले और सैलरी-पेंशन पाने वाले लोगों को जहां फायदा मिलेगा, वहीं जो लोग ज्यादातर बार पैसे निकालने के लिए एटीएम का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए अब ऐसा करना एक अगस्त से महंगा हो जाएगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा बैंकिंग के नियमों में बदलाव और अन्य बैंकों के अपडेट के चलते कल से ये नियम लागू हो रहे हैं. आइए जानते है क्या हैं ये बदलाव और इनका आप पर क्या असर पड़ेगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अब छुट्टी के दिन भी सैलरी होगी ट्रांसफर&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">कल यानी 1 अगस्त से नैशनल ऑटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस (एनएसीएच) की व्यवस्था सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध होगी. एनएसीएच बैंकों द्वारा इस्तेमाल में लाया जाने वाला एक बल्क पेमेंट सिस्टम है जिसके जरिये सैलरी और पेंशन ट्रांसफर की जाती हैं. वेतन के साथ ही इसके जरिये ईएमआई, बिल भुगतान और लोन भुगतान आदि भी किया जाता है. अब तक छुट्टी के दिन वेतन-पेंशन आदि का भुगतान नहीं होता था और ये सुविधा बैंकों के कामकाज वाले दिनों में ही उपलब्ध होती हैं. हालांकि आरबीआई के नए संशोधन के बाद अब आपके खाते में छु्ट्टी के दिन भी सैलरी और पेंशन आएगी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बढ़ जाएगी एटीएम की इंटरचेंज फीस&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">यदि आप अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से किसी अन्य बैंक के एटीएम से पैसा निकालते हैं तो इसके लिए आपको एक अगस्त से ज्यादा चार्ज देना होगा. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एक अगस्त से सभी बैंकों को अपने इंटरचेंज चार्ज में बढ़ोत्तरी की अनुमति दी है. वर्तमान में बैंक हर फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन पर इंटरचेंज चार्ज के तौर पर 15 रुपये लेते हैं. अब एक अगस्त से दो रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ ये चार्ज 17 रुपये हो जाएगा. वहीं अगर नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की बात करें तो वर्तमान में इस पर 5 रुपये का इंटरचेंज चार्ज देना पड़ता है जो कि अब एक अगस्त से 6 रुपये हो जाएगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">आरबीआई के संशोधित नियमों के अनुसार ग्राहक अपने बैंक के एटीएम से हर महीने पांच फ्री ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. वहीं दूसरे बैंकों के एटीएम से ग्राहक मेट्रो सिटी में तीन और नॉन-मेट्रो सिटी में पांच फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. इसके बाद आपको हर ट्रांजेक्शन के लिए अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा.&nbsp;</p> <div class="section uk-padding-small uk-flex uk-flex-center uk-flex-middle" style="text-align: justify;"> <div class="uk-text-center"> <div id="div-gpt-ad-1617272828641-0" class="ad-slot" data-google-query-id="CKzCoYrWjPICFSmTSwUdoJwLXg"> <p><strong>इंडिया पोस्ट की डोरस्टेप सर्विस के लगेंगे चार्ज&nbsp;</strong></p> <p>1 अगस्त से यदि आप डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) की डोरस्टेप सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए आपको अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा. IPPB फिलहाल अपनी डोरस्टेप सर्विस का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों से कोईं शुल्क नहीं वसूलता है. हालांकि कल से आपको इसका इस्तेमाल करने पर प्रति सेवा 20 रुपये प्लस जीएसटी का भुगतान करना पड़ेगा.</p> <p><strong>एलपीजी की कीमतों में हो सकता है बदलाव</strong></p> <p>नियमों के अनुसार हर महीने की एक तारीख को देश भर में एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव होता है. पिछले कुछ समय की बात करें तो अप्रैल में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 10 रुपये की कटौती की गई थी. इसके बाद मई जून में घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था. पिछले महीने यानी जुलाई में इनके दामों में 25 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई थी.&nbsp;</p> <p><strong>ICICI </strong><strong>बैंक की कई सेवा होंगी महंगी&nbsp;</strong></p> <p>भारत के अग्रणी निजी बैंक ICICI की कई सेवाओं के इस्तेमाल पर आपको कल से ज्यादा चार्ज का भुगतान करना होगा. बचत खाताधारकों के लिए एटीएम इंटरचेंज फीस और चेकबुक का शुल्क कल से बढ़ जाएगा. इसके साथ ही बैंक अपने कस्टमर को चार फ़्री ट्रांजेक्शन की सुविधा देगा. जिसके बाद आपको प्रति ट्रांजेक्शन 150 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा.</p> </div> </div> </div> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/business/tata-motors-will-invest-rs-28-900-crore-on-jaguar-land-rover-in-the-current-financial-year-1947566">टाटा मोटर्स चालू वित्त वर्ष में जगुआर लैंड रोवर पर करेगी 28,900 करोड़ रुपये का निवेश, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये जुटाएगी पूंजी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/3j7Dvrx प्रोबेशनर्स के साथ बातचीत में बोले पीएम मोदी- वित्तीय धोखाधड़ी एक बड़ी चुनौती, सरकार उठा रही कई कदम</a></strong></p>

from business https://ift.tt/37dzdtg
Previous Post Next Post