इंदौर. प्रदेश में बारिश की गतिविधियां कम होने के साथ गर्मी का असर बढ़ना शुरू हो गया है। शहर में मंगलवार को आसमान साफ है और धूप निकली। पिछले दिनों हुई बारिश के चलते उमस और गर्मी ने ज्यादा नहीं सताया लेकिन अधिकतम तापमान में बढ़त हो गई। एक बार फिर बारिश ना होने से लोगों को उमस और गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है।
Must See: प्रदेश से रूठा मानसून, अगले 10 दिन भी नहीं बरसेंगे बदरा
मौसम विभाग के आंकड़ो के मुताबिक आगामी 24 घन्टो के दौरान प्रदेश के इंदौर होशंगाबाद व भोपाल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। वही रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में अभी तक सबसे कम वर्षा मुरैना जिले में ही हुई है।
Must See: अब परेशान करेगी 'उमस भरी गर्मी', बारिश के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार
भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी दी है कि रीवा, शहडोल, जबलपुर, होशंगाबाद, भोपाल व इंदौर संभागों के जिलों गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। इसके साथ ही आगामी 2 जुलाई तक मौसम की दशा इसी तरह बनी रह सकती है। आगामी तीन दिनों तक प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।
Weather Update: मानसून के बीच यहां पड़ रही है भीषण गर्मी, लोगों का हाल बेहाल
पिछले दिनों हुई लगातार बरसात के चलते वातावरण में नमी बनी हुई है। इंदौर शहर में सुबह 81 फीसदी नमी है तापमान 2 डिग्री बढ़कर 34.3 डिग्री सेल्सियस हो गया है। तापमान बढ़ने और नमी के बने रहने से अगले एक दो दिनों में धूप तपने पर उमस महसूस होने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून के कमजोर होने के पीछे दक्षिण-पश्चिम हवाओं की रफ्तार कम होना है। इसेक साथ ही बंगाल की खाड़ी में इस समय कोई सिस्टम नहीं बन पा रहा है। जिससे बारिश होने की संभावनाएं कम हो गई हैं और यही स्थिति 2 जुलाई तक बनी रह सकती है।
Must See: MP की मदर इंडिया भाई ने चलाया हल बहनों को बनना पड़ा बैल
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3dpYgfT