नोएडा में कोरोना वैक्सीन की कमी, दो दिनों से ठप पड़ा है वैक्सीनेशन अभियान, लोग परेशान

<p style="text-align: justify;"><strong>नोएडा:</strong> उत्तर प्रदेश सरकार टीकाकरण का महा अभियान चलाने जा रही है. लेकिन यूपी के सबसे हाईटेक शहर गौतम बुद्ध नगर में 2 दिनों से टीका अभियान वैक्सीन की कमी से ठप पड़ा हुआ है. वहीं लोग टीकाकरण बूथ पर पहुंच रहे हैं लेकिन जब उन्हें टीका नहीं लगने की बात कही जा रही है तो वो निराश होकर घर लौट रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">कल से पूरे प्रदेश में टीकाकरण का महा अभियान चलाया जाएगा जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण किया जाए. लेकिन प्रदेश के ही सबसे हाईटेक जिले गौतमबुद्धनगर में पिछले दो दिनों से वैक्सीन न होने की वजह से टीकाकरण रोक दिया गया है और लोग वैक्सीनेशन सेंटर से निराश लौट रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">जब इसके बारे में अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो वह कैमरे पर तो कुछ भी बोलने से मना करते रहे, लेकिन ऑफ कैमरा उन्होंने बताया कि जिले में वैक्सीन की कमी है जिसकी वजह से जिले के टीकाकरण बूथों को टीका नहीं लग पा रहा है. उम्मीद है कि देर शाम को वैक्सीन पहुंच जायेगी जिसके बाद कल से टीकाकरण अभियान सामान्य रूप से चलेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2 दिनों से टीकाकरण अभियान पूरी तरह से ठप</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि गौतम बुद्ध नगर में प्रतिदिन 30 से 35 हजार वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा रही है और 1 जुलाई से टीकाकरण महा अभियान में इस डोज को बढ़ाने की बात कही गई थी. लेकिन जिस तरह से जिले में 2 दिनों से टीकाकरण अभियान पूरी तरह से ठप है उससे यह सवाल खड़े होते हैं कि जो पिछला लक्ष्य है वही पूरा नहीं हो पा रहा है तो आगे नए लक्ष्य को कैसे पूरा किया जायेगा.</p> <p style="text-align: justify;">हालांकि अधिकारियों को उम्मीद है कि आज देर शाम तक वैक्सीन पहुंच जाएगी और कल से टीकाकरण अभियान पूरी तरह से चलेगा. लेकिन ये महज एक उम्मीद है भरोसा नहीं क्योंकि अधिकारियों ने कल भी उम्मीद जताई थी कि वैक्सीन जिले में आ जाएगी और आज वैक्सीनेशन का कार्य सुचारू रूप से चलेगा लेकिन कल भी वैक्सीन नहीं पहुंची थी. अगर आज वैक्सीन जिले में नहीं पहुंचती है तो कल जब पूरे प्रदेश में टीकाकरण का महा अभियान चलेगा तो उस दिन भी प्रदेश के सबसे हाईटेक जिले गौतम बुद्ध नगर में लोगो को निराशा ही हाथ लगेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="महोबा में 13 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप, चार लोगों ने दिया वारदात को अंजाम" href="https://ift.tt/3Ans9aO" target="">महोबा में 13 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप, चार लोगों ने दिया वारदात को अंजाम</a></strong></p>

from coronavirus https://ift.tt/3y6zidt
Previous Post Next Post