पटना: इस पंचायत के लोगों ने कोरोना टीका लेने का बनाया रिकॉर्ड, पेश की जागरूकता की मिसाल

<p style="text-align: justify;"><strong>पटना:</strong> देश भर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जारी है. कोरोना से बचने के लिए सभी वैक्सीन ले रहे हैं. भीड़ इतनी है कि स्लॉट मिलने में परेशानी हो रही है. लेकिन ग्रामीण इलाकों में जागरूकता की कमी की वजह से लोग वैक्सीन नहीं ले रहे हैं. हालांकि, बिहार की राजधानी पटना से सटे फतुहा प्रखंड के अलाबलपुर पंचायत में लोगों ने टीका लेने का रिकॉर्ड बनाया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>90 प्रतिशत लोगों ने लिया टीका</strong></p> <p style="text-align: justify;">कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण से पंचायत में दस लोगों की मौत के बाद लोगों में इस कदर जागरूकता आई कि पंचायत के 45 साल से अधिक उम्र वाले 90 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन ले ली. इसमें 40 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिन्होंने दूसरा डोज भी ले लिया है. ऐसा करके उन्होंने पूरे राज्य में रिकॉर्ड बनाया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि अलाबलपुर पंचायत की कुल आबादी 12 हजार की है, जिसमें अब तक 1764 लोगों ने वैक्सीन ले ली है. मुखिया के मुताबिक 45 साल अधिक उम्र वाले लगभग दो हजार लोग गांव में हैं. बता दें कि बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने अलाबलपुर पंचायत को गोद लिया है. गोद लेने के बाद पंचायत में शिक्षा सहित कई क्षेत्रों में विकास कार्य किया गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>युवाओं के घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया</strong></p> <p style="text-align: justify;">स्थानीय लोगों ने बताया कि शुरुआती दौर में लोग वैक्सीन लेने से कतराते थे. लेकिन गांव में लगातार कोरोना से मौत होने के बाद शिक्षित युवाओं के घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया. वहीं, स्वास्थ्यकर्मियों ने घर-घर जाकर वैक्सीन देने का काम किया, जिसका नतीजा ये निकला कि अलाबलपुर पंचायत बिहार का पहला पंचायत बना जहां 45 साल से ज्यादा उम्र के 90 प्रतिशत लोग वैक्सीन ले चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;">इस संबंध में फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी सुधा शंकर राय ने बताया कि फतुहा प्रखंड का अलाबलपुर पहला पंचायत है, जहां लोगों ने वैक्सीन लेने में रिकॉर्ड बनाया. ये सभी के सहयोग से ही हो पाया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें -</strong></p> <p><strong><a href="https://www.abplive.com/states/bihar/former-mp-pappu-yadav-react-over-the-word-absconding-ask-where-was-police-and-prosecutors-on-that-time-ann-1922235">बिहारः &lsquo;फरार&rsquo; शब्द पर भड़के पूर्व सांसद पप्पू यादव, पूछा- पुलिस और अभियोजन पक्ष भांग पीकर सोई थी?</a></strong><br /><br /></p> <p><strong><a href="https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-bjp-sent-notice-to-mlc-tunna-pandey-after-statement-on-cm-nitish-kumar-ann-1922292">बिहारः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विवादित बयान देकर फंस गए MLC टुन्ना पांडेय, BJP ने उठाया यह कदम</a></strong></p>

from coronavirus https://ift.tt/2STHL4k
Previous Post Next Post