<p style="text-align: justify;"><strong>प्रयागराज.</strong> यूपी में 1 जून से कोरोना कर्फ्यू से लोगों को राहत दी गई है. हालांकि, राहत उन्हीं जिलों में दी जा रही है जहां कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 600 से कम है. संगम नगरी प्रयागराज में भी कोरोना कर्फ्यू में छूट दी गई है. हालांकि, कर्फ्यू में ढील देते ही लोग लापरवाह दिख रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;">कर्फ्यू में राहत से तीसरे दिन गुरुवार को भी सड़कों पर खासी चहल-पहल देखने को मिल रही है. बाजारों में रौनक है और शहर लोगों की भीड़ से गुलजार है. दुकानें खुली हुई हैं, लेकिन उनमें पहले की तरह ग्राहकों की भीड़ नहीं है. ज्यादातर दुकानों पर या तो सन्नाटा पसरा हुआ है या फिर इक्का-दुक्का ग्राहक ही खरीददारी के लिए आ रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बिना मास्क घूम रहे लोग</strong><br />हालांकि अनलॉक के तीसरे दिन से ही लोगों ने धीरे-धीरे लापरवाही दिखानी शुरू कर दी है. कई लोग बिना मास्क के ही घूमते नजर आए. कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने सिर्फ औपचारिकता के लिए मास्क लगाया था और उसे नीचे कर रखा था. आज तीसरे दिन सरकारी अमला भी मुस्तैद नजर नहीं आ रहा है. कहा जा सकता है कि कोरोना का खतरा कम जरूर हुआ है, लेकिन अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <h4 class="article-title "><a href="https://ift.tt/3pne7kf Class 12 Board Exam Cancelled: यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं रद्द, कोरोना संक्रमण के चलते लिया फैसला</a></h4> <h4 class="article-title "><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/congress-leader-priyanka-gandhi-slams-government-over-corona-vaccine-production-1922244">प्रियंका गांधी का सरकार से सवाल, क्या वैक्सीन के उत्पादन में 40 फीसदी का इजाफा हो गया?</a></h4>
from coronavirus https://ift.tt/3fYybFa
from coronavirus https://ift.tt/3fYybFa