इस्लामाबाद कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की सुनामी तले दबे पाकिस्तान को वैक्सीन के लिए मार्च तक इंतजार करना पड़ेगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन की पहल Covax के जरिए पड़ोसी देश को 60 लाख खुराकें फरवरी में डिलिवर करना शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि पाकिस्तान को जिस AstraZeneca वैक्सीन के मिलने की उम्मीद है, उसका उत्पादन भारत में सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया कर रहा है। चीन की वैक्सीन का भी इंतजार पाकिस्तान के योजना एवं विकास मंत्री असद उमर ने बताया है कि WHO से इस बारे में खत मिला है। उसे 2021 के पहले भाग में कुल 1.7 करोड़ खुराकें मिलने की उम्मीद है। असद ने बताया है कि करीब 8 महीने पहले देश ने कोवैक्स में शामिल होने का फैसला किया था। वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक ने भी बताया है कि AstraZeneca की करीब 70 ला खुराकों के साथ चीन की SinoPharm वैक्सीन की 5 लाख खुराकें भी लोगों को मुफ्त मिल सकेंगी। पाकिस्तान में अगले हफ्ते से वैक्सिनेशन शुरू होगा और सबसे पहले फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्करों को वैक्सीन दी जाएगी। पाकिस्तान में ऑक्सफर्ड-AstraZeneca और Sinopharm के अलावा रूस की Sputnik-V को भी मंजूरी दे दी गई है। क्या है COVAX? कोवैक्स फसिलटी कोरोना वैक्सीन को लेकर एक ग्लोबल कोलैबोरेशन है। इसका मकसद वैक्सीन डिवेलपमेंट, प्रॉडक्शन और हर किसी तक इसकी पहुंच बनाने की है। इस कोलैबोरेशन का नेतृत्व Gavi की तरफ से किया जा रहा है। Gavi एपिडेमिक प्रिपेयर्डनेस इनोवेशन (CEPI) और WHO का गठजोड़ है। एकबार जब कोरोना वैक्सीन तैयार हो जाएगी, कोवैक्स फसिलटी अपने सदस्य देशों तक इसकी पहुंच का काम करेगी। इसने 2021 के अंत तक 200 करोड़ डोज अपने सदस्य देशों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3cqeWEt