
आईएमए देहरादून के 88 साल के गौरवपूर्ण इतिहास में पहली बार हुआ कि पासिंग आउट परेड सिर्फ रस्म अदायगी रही। कोविड-19 की वजह से इस बार पासिंग आउट परेड का पूरा कार्यक्रम सादगीपूर्ण तरीके से किया गया।
शनिवार को पासआउट होने वाले 423 कैडेट्स में से 333 भारतीय सेना का हिस्सा बनेंगे, जबकि अन्य 90 विदेशी कैडेट हैं। थलसेना अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवाने की मौजूदगी में चैटवुड हॉल के ड्रिल स्क्वायर पर कैडेटों को भारतीय सेना में शामिल होने की शपथ दिलाई जाएगी।
#WATCH: Army chief General MM Naravane reviews the Passing Out Parade of 423 officers at Indian Military Academy (I… https://t.co/gadsJomI59
— ANI (@ANI) 1592013561000
आईएमए की कठिन ट्रेनिंग के बाद पास आउड कैडेट्स की वर्दी पर रैंक का बैच लगाने के लिए कैडेट्स के लिए उनके माता-पिता मौजूद नहीं रहे। पासआउट परेड में शनिवार को ऐसा पहली बार हुआ कि पीपिंग सेरेमनी के दौरान ऑफिसर्स ने जेंटलमेन कैडेट्स की वर्दी पर रैंक लगाया।
#WATCH — Uttarakhand: 333 officers to join the Indian Army today after the passing out parade at the Indian Militar… https://t.co/NUS6NeA0jn
— ANI (@ANI) 1592011948000
इस बार भी यूपी के सबसे ज्यादा 66 कैडेट पास आउट हुए। वहीं, उत्तराखंड से इस बार 31 कैडेट सेना में अफसर बने हैं। उत्तराखंड-बिहार के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर है। दूसरे नंबर पर 39 कैडेट के साथ हरियाणा है।
आईएमए से शनिवार को नेपाली कैडेट भी पास होकर भारतीय सेना में अफसर बने। भारतीय सेना में नेपाली नागरिकों को मौका दिया जाता है। हाल के वक्त में भारत और नेपाल की सीमा पर काफी तल्खी भरा माहौल है। इस बीच भी तीन नेपाली कैडेट्स ने शनिवार को भारतीय सेना में शामिल होने के लिए शपथ लिया।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3fndp0m