
पीथमपुर से अवैध रूप से गाड़ियों में डिक्की में छिपाकर शराब लाने वालों को पुलिस ने सबक सिखाया है। कर्फ्यू पास और महिलाओं को अपने साथ लेकर स्टूडेंट कार्ड पर शराब लेकर आने वालों को पुलिस ने पकड़ा और उनकी बोतले छीन ली। इन शराब की बोतलों को पुलिस ने खरीदने वालों के द्वारा ही सड़कों पर ढुलवाई। अपने हाथों से सड़क पर शराब ढोलने में कुछ लोगों ने आनाकानी की तो उन्हें डंडे भी खाने पड़े। कुछ लोग तो शराब नहीं ढोलने पर अड़ गए। बाद में पुलिस ने सख्ती से उन्हें शराब फेंकने को कहा तब उन्होंने शराब फेंकी।