गाड़ियों की डिक्की में अवैध शराब छिपाकर लाने वालों को पुलिस ने सिखाया सबक, उन्हीं के हाथों सड़क पर ढुलवाई शराब

https://mrdiginews.blogspot.com/लॉकडाउन के बाद भी लोग कानून का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इंदौर में शराब दुकान बंद होने से लोग इधर-उधर से जुगाड़कर शराब लेकर आ रहे हैं। ऐसे ही लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस ने शनिवार को चेकिंग अभियान चलाया। अवैध शराब को लेकर शनिवार शाम पीथमपुर पुलिस ने इंदौर आने वाले हर मार्ग पर चेकिंग प्वाइंट लगाए और शराब खरीदने वालों से ही शराब बहवाई।
पीथमपुर से अवैध रूप से गाड़ियों में डिक्की में छिपाकर शराब लाने वालों को पुलिस ने सबक सिखाया है। कर्फ्यू पास और महिलाओं को अपने साथ लेकर स्टूडेंट कार्ड पर शराब लेकर आने वालों को पुलिस ने पकड़ा और उनकी बोतले छीन ली। इन शराब की बोतलों को पुलिस ने खरीदने वालों के द्वारा ही सड़कों पर ढुलवाई। अपने हाथों से सड़क पर शराब ढोलने में कुछ लोगों ने आनाकानी की तो उन्हें डंडे भी खाने पड़े। कुछ लोग तो शराब नहीं ढोलने पर अड़ गए। बाद में पुलिस ने सख्ती से उन्हें शराब फेंकने को कहा तब उन्होंने शराब फेंकी।
أحدث أقدم