
इंदौर। शहर में सभी प्रायवेट क्लीनिक खोले जाने के संबंध में आज शाम 7 बजे नेहरू स्टेडियम में कलेक्टर मनीष सिंह डॉक्टरों से चर्चा करेंगे। नेहरू स्टेडियम में कलेक्टर मनीष सिंह प्रायवेट क्लीनिक खोले जाने के संबंध में बनाई जाने वाली गाइड लाइन के बारे में विस्तार से डॉक्टरों से चर्चा करेंगे। इस बैठक में एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथी, युनानी आदि चिकित्सा पद्धति के डॉक्टर बुलाये गये है।
सभी को इलाज की सुविधा मिले
आज एआईसीटीएसएल परिसर में कलेक्टर मनीष सिंह ने एक बैठक ली। इस बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह , चन्द्रमौलि शुक्ला सहित विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों के एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह ने उपस्थित सभी एसोसिएशन के पदाधिकारियों से कहा कि इंदौर के हित में है कि शीघ्र ही सभी प्रायवेट क्लिनिक खोले जाये। क्लिनिक में स्वयं तथा आने वाले मरीजों के स्वास्थ्य सुरक्षा रहे। निर्धारित मापदण्डों का पालन हो। सभी को इलाज की सुविधा मिले।
सूचना एप के माध्यम से दें
कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि अगर किसी क्लीनिक में कोरोना वायरस के लक्षण वाले मरीज दिखाई देते है तो उनकी सूचना एप के माध्यम से दी जाए। ऐसे मरीजों की जानकारी जुटाने एवं डॉक्टरों की जानकारी एकत्र करने के लिये एक एप बनाया गया है। इसकी जानकारी नेहरू स्टेडियम में होने वाली आज शाम बैठक में दी जायेगी। इसके आधार पर एकत्र जानकारी के अनुसार पंजीबद्ध चिकित्सकों एवं अन्य स्टॉफ को प्रधानमंत्री बीमा योजना के अंतर्गत चिन्हित किया जायेगा। बैठक में विभिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारियों के सुझाव भी लिये।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZmvHtA