
इंदौर। शहर में बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या और कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन अब एक योजना पर काम कर रहा है। जिससे कोरोना के बढ़ते मरीजों को रोका जा सके। कोरोना महामारी को देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन इंदौर में जल्द ही सभी जोनों में फीवर क्लीनिक की शुरूआत करेंगा। फीवर क्लीनिक में डॉक्टर सर्दी, खांसी सहित बुखार के मरीजों की जांच करेंगे। अगर किसी मरीज में कोरोना के लक्षण दिखाई देगें तो फीवर क्लीनिक में ही उपचार किया जाएगा। जिला प्रशासन का मानना है कि फीवर क्लीनिक के माध्यम से कोरोना वायरस संदिग्ध की जांच भी हो जाएगी और तुरंत उपचार मिल सकेगा। इससे अधिक से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग व जांच हो पाएगी और कोरोना की बढ़ती संख्या में कमी आएगी।
अलग-अलग पदों पर हो रही भर्ती
प्रदेश के सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और अधिकारी कोरोना महामारी में अपनी ड्यूटी निभा रहे है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग अभी भी कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है। कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति की तरफ से अलग-अलग पदों पर भर्ती की जा रही है। कर्मचारियों के भर्ती होने पर स्वास्थ्य विभाग को राहत मिलने की उम्मीद है।
अन्य जिलों के लोगों को बुलवाया
इंदौर में स्वास्थ्य कर्मचारियों की कमी को देखते हुए अन्य जिलों के स्वास्थ्य कर्मचारियों को इंदौर में ड्यूटी पर बुलाया गया है। इसके अलावा प्रशासन, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर निगम के भी करीब 20 हजार कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XcVx0y