पैसों की किल्लत खत्म कर देगा किन्नरों को छोटा सा दान, भर जाएगी तिजोरी

बच्चों के जन्म, शादी जैसे हर बड़े मंगल कार्यों और होली, दीवाली जैसे त्योहारों पर घरों में किन्नर दक्षिणा लेने आते हैं। उन्हें यथासंभव दान-दक्षिणा देकर संतुष्ट करने की कोशिश करना चाहिए क्योंकि यह दान दक्षिणा बहुत शुभ मानी जाती है। किन्नरों को दक्षिणा देने से सुख-समृद्धि आती है।

ज्योतिष में किन्नरों का संबंध बुध ग्रह से बताया गया है। अगर कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर हो तो किन्नरों को खुश रखने की हर कोशिश करना चाहिए। पैसों की किल्लत दूर करने के लिए किन्नरों को दान करना सबसे अच्छा उपाय है।

यह भी पढ़ें: कितनी भी बड़ी विपत्ति आए- घबराएं नहीं, बड़े से बड़ा संकट टाल देगा पांच मिनट का यह सरल गणेश स्तोत्र

ये वस्तुएं करें दान—
हरे कपड़ों का दान-
बुधवार के दिन किन्नरों को हरे रंग के कपड़ों का दान करना सबसे फलदायक होता है। बुध देव को जहां हरा रंग प्रिय है वहीं उनकी प्रकृति किन्नर की तरह मानी गई है। बुध ग्रह के प्रिय दिन बुधवार को उनके प्रिय रंग के वस्त्र किन्नर को दान करने से वे बहुत प्रसन्न होते हैं। इससे बुध देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

ढोलक- यह उपाय खासतौर पर व्यापारियों के लिए है। बुध देव व्यवसाय के कारक हैं और व्यापार में लाभ प्राप्त करने के लिए उनका आशीर्वाद जरूरी है। अगर दुकान पर ग्राहकों की कमी हो या व्यापार में घाटा हो रहा हो तो किसी किन्नर को ढोलक दान में दें। इससे व्यापार संबंधित हर दिक्कत दूर हो जाएगी।

सिक्का- आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर किन्नरों को 100, 200, 500 रुपए दान में दें और उनसे एक सिक्का लें। किन्नरों से लिया गया यह सिक्का घर या व्यापारिक प्रतिष्ठान में पूजा के स्थान पर रख दें।

कर्जा ज्यादा होने पर एक सिक्के के ऊपर पूजा की सुपारी रखकर किन्नर को दान करें। उन्हें यथासंभव दक्षिणा देकर आशीर्वाद प्राप्त करें। बुधवार के दिन किन्नर को चावल दान करने से घर में कभी भी अन्न-धन की कमी नहीं होगी।

(ये जानकारी सामान्य मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है। हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।)

यह भी पढ़ें: शादी में हो रहा विलंब या आता है तेज गुस्सा तो इस मंदिर में जरूर करें पूजा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/g7qt06D
أحدث أقدم