ओयो के सीईओ रितेश अग्रवाल को भी मिला राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण पत्र, X पर किया शेयर

<p style="text-align: justify;"><strong>Ram Temple consecration ceremony:</strong> 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ओयो के सीईओ रितेश अग्रवाल को भी आमंत्रित किया गया है. हॉस्पिटेलिटी सीरीज वाली ओयो अयोध्या में राम मंदिर के समारोह के मौके पर आने वालों की भारी आमद से निपटने के लिए तैयारी कर रही है. अब इसके मालिक और अरबपति होटल कारोबारी रितेश अग्रवाल ने राम मंदिर के निमंत्रण पत्र की एक तस्वीर एक्स पर शेयर की है.&nbsp;</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>रितेश अग्रवाल ने लंबे चौड़े एक्स पोस्ट में की योगी सरकार की तारीफ</strong></h3> <p style="text-align: justify;">रितेश अग्रवाल ने राम मंदिर आमंत्रण को 'व्यक्तिगत खुशी का स्रोत और 'पूरे देश के लिए गर्व का विषय' बताया है. रितेश अग्रवाल ने ये भी कहा कि भारत के आध्यात्मिक पर्यटन इकोसिस्टम में एक उज्ज्वल स्थान के रूप में अयोध्या की सराहना की जानी चाहिए. इसके अलावा अपने लंबे चौड़े एक्स पोस्ट में उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों की तारीफ भी की है. उनके मुताबिक इसकी मदद से ओयो को अयोध्या शहर में एक मजबूत उपस्थिति बनाने में सक्षम बनने में कामयाबी मिली है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ओयो के फाउंडर और ग्रुप सीईओ रितेश अग्रवाल ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि-</strong> &nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">I am humbled by the invitation to attend this momentous occasion. The consecration ceremony on January 22nd represents the opening of a new chapter in India's spiritual legacy.<br /><br />As someone raised on stories of Ayodhya's cultural significance, this is a matter of personal pride&hellip; <a href="https://t.co/9b5AaOty8N">pic.twitter.com/9b5AaOty8N</a></p> &mdash; Ritesh Agarwal (@riteshagar) <a href="https://twitter.com/riteshagar/status/1746854802041311565?ref_src=twsrc%5Etfw">January 15, 2024</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">"इस महत्वपूर्ण अवसर पर शामिल होने के निमंत्रण से मैं अभिभूत हूं. 22 जनवरी को होने वाला अभिषेक समारोह भारत की आध्यात्मिक विरासत में एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतिनिधित्व करता है.</p> <p style="text-align: justify;">जैसा कि किसी ने अयोध्या के सांस्कृतिक महत्व की कहानियों को उठाया है, यह व्यक्तिगत गर्व और सम्मान का मामला है.</p> <p style="text-align: justify;">रोजाना 3 लाख से अधिक टूरिस्ट के आने की उम्मीद के साथ, भारत (और जल्द ही दुनिया) में आध्यात्मिक यात्रा के लिए सबसे बड़ा डेस्टिनेशन, अयोध्या भारत के स्प्रिचुअल टूरिज्म यानी आधात्यमिक पर्यटन इकोसिस्टम में एक उज्ज्वल स्थान के रूप में खड़ा है.</p> <p style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश सरकार की प्रगतिशील नीतियों और इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास ने राज्य में टूरिज्म और कारोबाार के फलने-फूलने का माहौल तैयार किया है. इसके साथ ही बढ़ते अवसर और उद्यमिता ने अयोध्या में एक मजबूत उपस्थिति स्थापित करने में ओयो को सक्षम बनाया है. OYO को चुनने के लिए 50 से ज्यादा प्रॉपर्टी के आकलन को भी मापा गया है.</p> <p style="text-align: justify;">हम भारत और दुनिया भर के तीर्थयात्रियों को अयोध्या की आध्यात्मिक जीवंतता का अनुभव कराने के लिए उनकी सेवा करने और उन्हें सुगम पहुंच प्रदान करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">अयोध्या में, व्यापार और आस्था का एक साथ सहज संगम होता है - यह अत्यधिक आध्यात्मिक महत्व का शहर है जो कीमती कारोबारी मौके भी पेश करता है.</p> <p style="text-align: justify;">यह न केवल व्यक्तिगत खुशी का स्रोत है, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण भी है... "</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>निमंत्रण कार्ड की खूबसूरत तस्वीर रितेश अग्रवाल ने शेयर की</strong></h3> <p style="text-align: justify;">ओयो के मालिक रितेश अग्रवाल ने जिस निमंत्रण कार्ड को शेयर किया है उस निमंत्रण कार्ड में सामने की तरफ अयोध्या में राम मंदिर का एक स्केच है. अंदर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तिथि उकेरी गई है.</p> <p style="text-align: justify;">प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कई हाई-प्रोफाइल नाम शामिल होंगे. प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/JbU61LF" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/riGe1g7" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> सहित कई गणमान्य लोग <a title="राम मंदिर" href="https://ift.tt/AiVLyoO" data-type="interlinkingkeywords">राम मंदिर</a> के भव्य उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे. रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर जैसी हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/business/naresh-goyal-pictures-are-showing-his-bad-condition-and-viral-pictures-are-proof-of-his-miserable-situation-2587003"><strong>कभी आसमान छूने वाले जेट एयरवेज के नरेश गोयल की दयनीय हालत, वायरल तस्वीरों में दिखी मजबूरी, जेल में मरने देने की कर चुके अपील</strong></a></p>

from Artificial intelligence: दुनियाभर में 40 फीसदी नौकरियां AI के चलते खतरे में, आईएमएफ ने दी चेतावनी  https://ift.tt/eJbBP5Z
Previous Post Next Post