Jan Dhan Yojana: जन-धन योजना में खुले 10 करोड़ अकाउंट इनैक्टिव, इतनी है महिला अकाउंट होल्डर्स की संख्या

<p style="text-align: justify;"><strong>PM Jan Dhan Yojana:</strong> केंद्र सरकार समय-समय पर देश के गरीब वर्ग के लिए कई तरह की योजनाएं लेकर आती रहती है. प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PM Jan Dhan Yojana) एक ऐसी ही योजना है, जिसे खास तौर पर कमजोर आर्थिक वर्ग के लोगों के लिए ही बनाया गया है. हाल ही में संसद में पीएम जनधन खाते के बारे में अहम जानकारी देते हुए सरकार ने बताया है कि इस स्कीम के तहत देशभर में 51 करोड़ से अधिक खाते खोले गए, लेकिन उनमें से 10 करोड़ से अधिक खाते निष्क्रिय हैं. ऐसे में निष्क्रिय खातों की संख्या कुल अकाउंट्स के 20 फीसदी के बराबर हो गई है. कुल निष्क्रिय बैंक अकाउंट में लगभग आधे महिलाओं के हैं.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>पीएम जनधन खाते में 12,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि है जमा</strong></h3> <p style="text-align: justify;">इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का यह मकसद था कि देश के दूर-दराज और ग्रामीण इलाके के लोगों को भी बैंकिंग सेवाओं से जोड़ा जा सके. इस स्कीम के तहत आप जीरो बैलेंस खाता खुलवा सकते हैं. सरकार को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए लाभार्थियों के खाते तक पैसे पहुंचाने में इस स्कीम में अहम भूमिका निभाई है. राज्यसभा में वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड (Bhagwat Karad) ने पीएम जनधन योजना के आंकड़े पेश करते हुए कहा कि देशभर में इस योजना के तहत कुल 51.11 करोड़ से अधिक खाते खोले गए. इसमें से 10 करोड़ ऐसे खाते हैं, जिनमें पिछले कुछ सालों में किसी तरह का ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है. ऐसे में ये खाते निष्क्रिय हो गए हैं. निष्क्रिय खातों में महिला खाताधारकों की संख्या 4.93 करोड़ है. इन निष्क्रिय खातों में कुल 12,779 करोड़ रुपये की रकम जमा है, जिसका कोई दावेदार नहीं है.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>खाते क्यों हुए निष्क्रिय?</strong></h3> <p style="text-align: justify;">वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने पीएम जनधन खाते के निष्क्रिय होने के पीछे कई कारण बताए हैं. इसमें खाताधारकों का कोई सीधा संबंध नहीं है. कई बार लंबे वक्त तक खाते में किसी तरह का लेनदेन न होने की स्थिति में वह निष्क्रिय हो जाता है. आरबीआई के नियमों के मुताबिक अगर किसी खाते में दो साल से अधिक वक्त तक कोई लेनदेन नहीं होता है तो ऐसे अकाउंट खुद ब खुद निष्क्रिय यानी इनएक्टिव हो जाता है. वित्त राज्य मंत्री ने यह भी कहा कि निष्क्रिय पीएम जनधन खाते की संख्या को कम करने के लिए सरकार की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>पीएम जनधन योजना के तहत जमा हुई इतनी राशि</strong></h3> <p style="text-align: justify;">प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोले गए 51 करोड़ से अधिक खाते में कुल 2,08,637.46 करोड़ से अधिक की राशि जमा है. अगर आपका भी जनधन खाता निष्क्रिय हो गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस तरह के खाते को आप केवाईसी करके दोबारा चालू कर सकते हैं. जनधन खाते के तहत खाताधारकों को एक RuPay डेबिट कार्ड भी मिलता है. इस खाते को आप किसी भी बैंक में जाकर खुलवा सकते हैं. इसके लिए आपको केवल आधार कार्ड, फोटोग्राफ और केवाईसी की जरूरत पड़ेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/PqbzHO9 Birthday Ratan Tata: ...जिन्होंने टाटा को बनाया ट्रस्ट का पर्याय! जन्मदिन आज, इतने साल के हो गए दिग्गज रतन टाटा</strong></a></p>

from Belated ITR Filing: अब बस दो दिन का बचा है मौका, फिर पेनल्टी देकर भी नहीं भर पाएंगे इनकम टैक्स रिटर्न! https://ift.tt/n9ugtbm
أحدث أقدم