<p style="text-align: justify;"><strong>IT Notice to Zydus Healthcare:</strong> दिग्गज फार्मा कंपनी जायडस लाइफसाइंसेज (Zydus Lifesciences) की सब्सिडियरी जायडस हेल्थकेयर को इनकम टैक्स विभाग का नोटिस मिला है. मनी कंट्रोल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक फार्मा कंपनी को 284.58 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स डिमांड नोटिस मिला है. इस बारे में जानकारी देते हुए Zydus Lifesciences ने जानकारी दी है कि उसे 26 दिसंबर को आईटी विभाग से असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए यह नोटिस मिला है.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>कंपनी ने कही यह बात</strong></h3> <p style="text-align: justify;">Zydus Lifesciences द्वारा स्टॉक मार्केट को दी गई सूचना के अनुसार उसकी सब्सिडियरी कंपनी जायडस हेल्थकेयर लिमिटेड को आईटी विभाग यह नोटिस इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 143 (1) के तहत भेजा है. यह नोटिस 284.58 करोड़ रुपये के टैक्स डिमांड का है.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>कंपनी को क्यों मिला नोटिस?</strong></h3> <p style="text-align: justify;">इनकम टैक्स विभाग के सेंट्रलाइज्ड प्रोसेसिंग सेंटर (CPC) ने जायडस हेल्थकेयर लिमिटेड के असेसमेंट ईयर 2023-24 के ई-फाइलिंग में कुछ जरूरी कमियां पाई हैं. इस कारण कंपनी को यह नोटिस मिला है, लेकिन जायडस हेल्थकेयर को पूरी उम्मीद है कि वह अपनी ई-फाइलिंग की कमियों को जल्द से जल्द दूर कर लेगी और ऐसे में उसे डिमांड नोटिस की रकम नहीं देनी होगी. कंपनी ने पहले ही आईटी विभाग के नोटिस पर अपनी असहमति जताते हुए कहा है कि वह जल्द ही आईटी एक्ट के सेक्शन 154 के तहत गलतियों को सुधारने के लिए याचिका दायर करेगी. कंपनी की लीगल टीम ने यह उम्मीद जताई है कि वे अपनी कंपनी के बचाव में सही तथ्य पेश कर पाएंगे और उन्हें जुर्माने की रकम नहीं जमा करनी पड़ेगी.</p> <p style="text-align: justify;">आईटी विभाग के नोटिस की खबर मिलने के बाद मंगलवार को कंपनी के शेयरों में कुछ गिरावट देखने को मिली थी और कंपनी के शेयर्स मंगलवार को 0.56 फीसदी गिरावट के साथ 676.17 के स्तर पर बंद हुए थे. बुधवार को शुरुआती दौर में कुछ गिरावट के बाद शेयरों ने कुछ वापसी की और दोपहर के कारोबार में 0.36 फीसदी बढ़त के साथ 678.65 रुपये के स्तर पर था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/Z6MTSl4 Delay: फ्लाइट ऑपरेशन पर घने कोहरे ने डाला असर, दर्जनों उड़ानें प्रभावित, दिल्ली एयरपोर्ट ने दी जानकारी</strong></a></p>
from GST Rationalisation: अगले वित्त वर्ष में होगा जीएसटी की दरों में बदलाव, अंतरिम बजट में मिल सकता है साफ-साफ इशारा https://ift.tt/aKfdeD7
from GST Rationalisation: अगले वित्त वर्ष में होगा जीएसटी की दरों में बदलाव, अंतरिम बजट में मिल सकता है साफ-साफ इशारा https://ift.tt/aKfdeD7