<p><span style="font-weight: 400;">World Cup Final: अहमदाबाद में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल के लिए एयर टिकट का दाम 40 हजार रुपये तक पहुंच गया है. इंडिया के फाइनल में पहुंचने से एयरलाइन्स कंपनियों की चांदी हो गई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इसे देखने के लिए अहमदाबाद जाने वालों में होड़ लग गई है. मांग इतनी बढ़ चुकी है कि एयरलाइन्स को अहमदाबाद आने और जाने के लिए अतिरिक्त फ्लाइट शुरू करनी पड़ी हैं. बढ़ती मांग के चलते हर मिनट किराया ऊपर उछलता जा रहा है. </span></p> <h3><strong>एयरलाइन्स की एक और दीपावली आई </strong></h3> <p><span style="font-weight: 400;">हाल ही में दीपावली में लाभ कमा चुकी एयरलाइन्स के लिए इसी साल एक और दीपावली आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल के रूप में आ गई है. इंडिगो और विस्तारा ने मुंबई से अहमदाबाद के बीच दो दिनों के लिए एक-एक फ्लाइट बढ़ाई है. इसके अलावा इंडिगो ने बेंगलुरु से अहमदाबाद और हैदराबाद से अहमदाबाद के बीच भी फ्लाइट बढ़ाई है. </span></p> <h3><strong>कहां से कितना किराया </strong></h3> <p><span style="font-weight: 400;">विभिन्न एयरलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म्स के अनुसार अहमदाबाद के लिए फ्लाइट्स की बाढ़ सी आ गई है. 18 नवंबर को मुंबई से अहमदाबाद के लिए 18 फ्लाइट्स हैं. इनमें से आधी से ज्यादा फुल हो चुकी हैं. एयरलाइन्स अब अब डायरेक्ट फ्लाइट्स की बजाय दिल्ली और बेंगलुरु जैसे अन्य शहरों से फ्लाइट्स उड़ाने की तैयारी कर रहे हैं. दिल्ली से अहमदाबाद का किराया 14 से 39 हजार रुपये तक पहुंच चुका है. मुंबई से लोगों को 10 से 32 हजार रुपये तक चुकाने पड़ रहे हैं. बेंगलुरु से किराया 27 से 33 हजार रुपये के आंकड़े को छू चूका है. वहीं, कोलकाता से अहमदाबाद की फ्लाइट 40 हजार रुपये की हो चुकी है.</span></p> <h3><strong>अहमदाबाद नहीं तो वडोदरा ही सही </strong></h3> <p><span style="font-weight: 400;">अहमदाबाद से सटे जिले वडोदरा जाने वाले की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. यहां से अहमदाबाद सिर्फ 2 घंटे में पहुंचा जा सकता है. मुंबई और दिल्ली से वडोदरा की फ्लाइट्स भी तेजी से महंगी होने लगी हैं. हाई डिमांड से उत्साहित एयरलाइन्स न केवल किराया बढ़ा रही हैं बल्कि मांग को पूरा करने के लिए ज्यादा विमानों की व्यवस्था भी कर रही हैं. इंडिगो और विस्तारा के बाद अन्य एयरलाइन्स भी जल्द ही नई फ्लाइट्स का एलान कर सकती हैं. </span></p> <p><strong>ये भी पढ़ें </strong></p> <p><a href="https://ift.tt/XwPIpTg Cup final: 10 सेकेंड के लिए चुकाने पड़ेंगे 35 लाख रुपये, फाइनल में विज्ञापन रेट ने छुआ आसमान</strong></a></p>
from Tax Saving FDs: टैक्स सेविंग के साथ मिलेगा तगड़े रिटर्न का लाभ, इन बैंकों की एफडी स्कीम में आज ही करें निवेश! https://ift.tt/jo7Pq9g
from Tax Saving FDs: टैक्स सेविंग के साथ मिलेगा तगड़े रिटर्न का लाभ, इन बैंकों की एफडी स्कीम में आज ही करें निवेश! https://ift.tt/jo7Pq9g