<p>मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले कुछ सालों से अपने रिटेल बिजनेस पर काफी ध्यान दिया है. रिलायंस रिटेल को मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी संभाल रही हैं. हालिया कुछ महीनों से देखा जा रहा है कि रिलायंस रिटेल में भक्ति मोदी की सक्रियता बढ़ी है. खबरों में ऐसा बताया जा रहा है कि रिलायंस रिटेल में भक्ति मोदी की भूमिका बढ़ाई गई है.</p> <h3>मनोज मोदी की बेटी हैं भक्ति</h3> <p>भक्ति मोदी की बढ़ती भूमिका के साथ चर्चा होने लगी है कि आखिर वे कौन हैं. उनके बारे में बताएं तो उन्हें अंबानी परिवार का काफी करीबी माना जाता है. इस कारण भी स्वाभाविक है कि लोगों के मन में सवालें उठने लग रहे हों. अगर आपके भी मन में सवाल उठ रहा है तो सबसे पहले ये जान लीजिए कि भक्ति मोदी के पिता नाम मनोज मोदी है, वही मनोज मोदी जिन्हें अंबानी का दाहिना हाथ माना जाता है.</p> <h3>लगातार बढ़ रही है सक्रियता</h3> <p>ईटी की एक रिपोर्ट बताती है कि भक्ति मोदी रिलायंस रिटेल वेंचर्स की लीडरशिप टीम में शामिल हैं. खबर में मामले से जुड़े करीबी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इधर के कुछ महीनों में रिलायंस रिटेल में भक्ति मोदी की सक्रियता लगातार बढ़ी है. उनके पास रिलायंस रिटेल में स्ट्रेटजी और न्यू बिजनेस इनिशिएटिव की जिम्मेदारी है.</p> <h3>भक्ति मोदी के पास ये जिम्मेदारियां</h3> <p>भक्ति मोदी ब्यूटी प्रोडक्ट के लिए ओम्नी चैनल प्लेटफॉर्म टिरा में स्ट्रेटजी और एक्सीक्यूशन भी संभालती हैं. वह टिरा की को-फाउंडर भी हैं. टिरा को अप्रैल 2023 में लॉन्च किया गया था और उसके साथ् ईशा अंबानी भी काफी जुड़ी हुई हैं. भक्ति मोदी को अगस्त 2022 में रिलायंस ब्रांड्स का डाइरेक्टर बनाया गया था. रिलायंस ब्रांड्स ग्लोबल लग्जरी ब्रांडों के साथ पार्टनरशिप करती है और भारत में उन्हें रिटेल करती है.</p> <h3>मनोज मोदी का अंबानी से जुड़ाव</h3> <p>भक्ति मोदी के पिता मनोज मोदी लंबे समय से मुकेश अंबानी के करीबी सहयोगी हैं. वह इस कदर नजदीकी से जुड़े हुए हैं कि उन्हें कई बार मुकेश अंबानी का दाहिना हाथ कह दिया जाता है. वह रिलायंस रिटेल, ईआईएच और जियो प्लेटफॉर्म्स के बोर्ड में शामिल हैं. मुकेश अंबानी उनके ऊपर काफी भरोसा करते हैं और कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां उनके भरोसे छोड़कर रखते हैं.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के अवतार में आए महाराजा, एअर इंडिया के लिए अब करेंगे ये काम" href="https://ift.tt/wKdhort" target="_blank" rel="noopener">आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के अवतार में आए महाराजा, एअर इंडिया के लिए अब करेंगे ये काम</a></strong></p>
from RBI Data: धनतरेस पर विदेशी मुद्रा भंडार में 4.67 बिलियन डॉलर का इजाफा, 590.78 अरब डॉलर पर आ गया फॉरेक्स रिजर्व https://ift.tt/FtPkU2d
from RBI Data: धनतरेस पर विदेशी मुद्रा भंडार में 4.67 बिलियन डॉलर का इजाफा, 590.78 अरब डॉलर पर आ गया फॉरेक्स रिजर्व https://ift.tt/FtPkU2d