IMPS में आई समस्‍या के बाद यूको बैंक ने 649 करोड़ रुपये रिकवर किए, अभी भी फंसे हैं 171 करोड़ 

<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;"><strong>UCO Bank IMPS Problem:</strong> यूको बैंक (UCO Bank) की आईएमपीएस सेवा (IMPS) में आई तकनीकी समस्या पर इस सरकारी बैंक ने गुरुवार को सफाई दी. बैंक ने कहा कि तकनीकी दिक्कतों के चलते फंसी लगभग 79 फीसद रकम रिकवर की जा चुकी है. यूको बैंक ने फिलहाल आईएमपीएस ट्रांसफर (IMPS Transfer) को बंद कर दिया है. इस समस्या के चलते अन्य बैंकों से हो रहे आईएमपीएस ट्रांसफर की रकम यूको बैंक में नहीं आ रही थी. बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को जानकारी देते हुए बताया कि ऐसी समस्याएं 10 से 13 नवंबर के बीच हुईं. 16 नवंबर को बैंक का शेयर नीचे गिरकर 39.67 रुपये पर खुला.&nbsp;&nbsp;&nbsp;</span></p> <p style="text-align: justify;"><strong>820 करोड़ रुपये फंस गए थे&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">बैंक ने बताया कि आईएमपीएस सेवा में आई दिक्कत के चलते लगभग 820 करोड़ रुपये फंस गए थे. इसमें से लगभग 649 करोड़ रुपये की रिकवरी हो चुकी है, जो कि कुल रकम का 79 फीसद है. बचे हुए 171 करोड़ रुपये को भी जल्द ही रिकवर कर लिया जाएगा. इस मामले की जानकारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भी दे दी गई है.&nbsp;&nbsp;</span></p> <p style="text-align: justify;"><strong>साइबर हमले की आशंका&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">कुछ बैंकर आईएमपीएस में आई दिक्कत को यूको बैंक पर साइबर हमला (Cyber Attack) भी बता रहे हैं. इस बारे में कोलकाता स्थित बैंक ने कहा है कि यह एक आंतरिक तकनीकी मामला है. इसके चलते बैंक ग्राहकों को आईएमपीएस के माध्यम से कुछ गलत क्रेडिट प्राप्त हुए. लोगों को पैसा क्रेडिट होने के मैसेज तो आ रहे थे. मगर, उनके अकाउंट में पैसा नहीं आ रहा था. ऐसी शिकायतें मिलने के बाद फिलहाल अगली जानकारी तक बैंक ने आईएमपीएस सेवा को ऑफलाइन कर दिया है. बैंक प्रवर्तन निदेशालय (ED) को मामले की जानकारी दे चुका है और जांच जारी है.&nbsp;&nbsp;</span></p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है आईएमपीएस&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">आईएमपीएस एक रियल-टाइम इंटरबैंक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सिस्टम है. यह यूपीआई से जुड़ा हुआ है. आईएमपीएस के तहत रोजाना 5 लाख रुपये तक का लेनदेन किया जा सकता है. इस सेवा के जरिए तत्काल पैसे को ऑनलाइन ट्रांसफर किया जा सकता है. व्यापारिक प्रतिष्ठान इस सेवा का जमकर इस्तेमाल करते हैं.&nbsp;</span></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/YoSj6vc Scheme: सितंबर में ईएसआईसी में शामिल हुए 18 लाख नए कर्मचारी, 3.5 लाख महिलाएं भी जुड़ीं&nbsp;</strong></a></p>

from Schemes For Girl Child: बेटियों के लिए गिफ्ट हैं ये सरकारी स्कीम, जानिए क्या-क्या फायदे मिलेंगे https://ift.tt/bXuk5Zg
Previous Post Next Post