दिसंबर में गुरु और शुक्र इन ​दो राशियोें की खोल देंगे तकदीर

2023 का आखिरी माह यानि दिसंबर ज्योतिष के लिहाज से काफी खास है। इस माह कई बड़े ग्रहों की स्थिति बदल रही है। दिसंबर के पहले ही 30 नवंबर को शुक्र का स्वराशि तुला में गोचर है। 13 दिसंबर को बुध ग्रह धनु राशि में वक्री होंगे। 16 दिसंबर को सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे जबकि 27 दिसंबर को मंगल भी धनु राशि में आ जाएंगे। 25 दिसंबर को शुक्र वृश्चिक राशि में जाएंगे। 28 दिसंबर को बुध का वृश्चिक राशि में गोचर होगा और माह व साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को गुरु मेष राशि में मार्गी होंगे। इन सभी ग्रहों के गोचर का शुभ और अशुभ प्रभाव सभी पर होगा। जानें राशि के अनुसार कैसा रहेगा दिसंबर 2023।

मेष राशि
जातकों की भौतिक सुख सुविधाओं का विकास होगा। नौकरी और कारोबार में स्थिति सुदृढ़ होगी। प्रेमी—प्रेमिका का सानिध्य मिलेगा। प्रेम संबंधों में अल्प प्रयास से अच्छे परिणाम हासिल होंगे। जीवनसाथी से अनावश्यक न उलझें, बेहतर परिणाम मिलेंगे।

वृष राशि
यह महीना नौकरी करनेवालों के लिए उत्तम है हालांकि सहकर्मियों का व्यवहार कुछ निराश कर सकता है। कारोबार में विशेष कामयाबी का योग है। प्रेमी—प्रेमिका या जीवनसाथी से प्यार के साथ आर्थिक लाभ भी पा सकते हैं। उनकी सलाह भी जीवन में कई नए और अच्छे रंग लाएगी।

मिथुन राशि
राशि पर गुरु की कृपा बनी रहेगी जिससे समय शुभ साबित हो सकता है। इस महीने आपके लिए कारोबार या नौकरी में कोई जोखिम बेहतर अवसर बनकर अवतरित होगा। आपके भीतर के अद्भुत गुण निखर सकते हैं। जीवनसाथी या प्रेमी—प्रेमिका के सहयोग से जीवन के सभी सुख प्राप्त कर सकेंगे।

कर्क राशि
अगर आप नौकरी करते हैं तो उच्च पद या प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे। आमदनी में वृद्धि होगी। व्यापार—व्यवसाय में सभी का भरपूर सहयोग मिलेगा। परिजनों का सहयोग सारे गमों को दूर कर देगा। प्रेमी—प्रेमिका या जीवनसाथी का भी प्यार मिलेगा हालांकि दांपत्य जीवन में कुछ खींचतान रह सकती है।

सिंह राशि
शुक्र का शुभ प्रभाव आपके जीवन में प्रेमी—प्रेमिका व जीवनसाथी से आनंद और प्रेम को बढ़ाने वाले हैं। नौकरी में सहकर्मियों से सद्व्यवहार बनकर रहें। कारोबार में लाभ और तनाव दोनों मिल सकता है। परिवार और सामाजिक जीवन में अधिक बोलने से बचना चाहिए। प्रणय संबंधों के लिए समय अनुकूल है।

कन्या राशि
आर्थिक मामलों में जोरदार लाभ मिल सकता है। शौक पर व्यय संभव है।कारोबार या नौकरी में कई तरह के उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे लेकिन इनसे अंतत: लाभ होगा। प्रेमी—प्रेमिका या जीवनसाथी से तालमेल और प्रेम बढ़ेगा। सेहत के प्रति सावधानी बरतनी होगी।

तुला राशि
नौकरी में नए अवसर मिलेंगे, सोच समझ कर काम करने से आप उन्नति पा सकते हैं। कारोबार में परिजनों के सहयोग से बड़ा फ़ायदा होगा। दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा। प्रेमी—प्रेमिका से प्यार मिलेगा, आर्थिक लाभ से खुशी होगी। सेहत के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है, कोई गंभीर रोग सामने आ सकता है।

वृश्चिक राशि
नौकरी में काम पर फोकस रखें, एकाग्रता में कमी से परिणाम प्रभावित होगा। कारोबार में नए अवसर की प्राप्ति मुमकिन है, इन्हें तुरंत लपक लें। प्रेमी—प्रेमिका के कारण अनावश्यक उलझनें आ सकती हैं। जीवनसाथी से सुख मिलेगा। दिल से संबंधित कोई दिक्कत सामने आ सकती है। दिक्कत आने पर रूटीन चेकअप जरूर करवाएं।

धनु राशि
इस माह आय में जबर्दस्त वृद्धि होगी। नौकरी में काम को लेकर सतर्क रहें। बिना सोचे समझे किसी फ़ैसले से हानि की आशंका है। कारोबार में उछाल आएगा और प्रतिद्वंदी पराभूत होंगे। जीवनसाथी चैन और बेचैनी दोनों देंगे। प्रेमी—प्रेमिका के साथ कहीं घूमने का प्लान बनेगा लेकिन इसमें पर्याप्त सतर्कता रखें।

मकर राशि
इस महीने नौकरी में किसी अच्छी खबर मिलने के संकेत हैं। कारोबार में उत्साहवर्धक परिणाम मिलेंगे हालांकि आमदनी मध्यम ही बनी रहेगी। इसके लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। प्रेमी—प्रेमिका से गिले-शिकवे मिटेंगे। आपके जीवनसाथी के भाग्य से दांपत्य जीवन में लाभ होगा। पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बनेगा।

कुंभ राशि
इस माह गुरु की कृपा प्राप्त होगी जिससे जीवन के सभी सुख प्राप्त होंगे।कारोबार में जोरदार लाभ होगा। नौकरी में किसी बड़े अधिकारी के सहयोग से पदोन्नति होगी या वेतन लाभ मिलेगा। जीवनसाथी की किसी भूल से तनाव मिलेगा। प्रेमी—प्रेमिका के सामने ऊँची आवाज़ में विरोध प्रकट न करें। कोई नई समस्या आ सकती है।

मीन राशि
2023 का यह अंतिम माह मिलाजुला परिणाम देगा। कारोबार में प्रतिद्वंदी इस माह कमजोर पड़ेंगे। नौकरी में बड़े अधिकारियों पर प्रभाव में कमी आ सकती है। जीवनसाथी की फटकार और दुलार दोनों पाएंगे। जीवनसाथी या प्रेमी—प्रेमिका को सेहत संबंधी कोई कष्ट हो सकता है। पार्टनर के साथ कहीं दूर घूमने जाने का प्लान बनेगा।

यह भी पढ़ें: पैसों की किल्लत खत्म कर देगी 10 मिनिट की यह पूजा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Xxo85RJ
أحدث أقدم